पटना (वीकैंड रिपोर्ट) : बिहार की राजधानी पटना से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक शादी समारोह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के गले की फांस बन गया है। बताया जा रहा है कि दूल्हे की मौत होने के साथ 100 के करीब लोग के कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मामला राजधानी पटना के पालीगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक शादी में शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। इसके अलावा दूल्हे की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक 28 वर्षीय दुल्हा गुड़गांव में इंजीनियर था और कुछ दिन पहले ही दिल्ली से बिहार आया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून को हुई इस शादी में शामिल हुए 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की कंटैक्ट ट्रैसिंग शुरु की गई जिनमें से अब तक 364 लोगों के टैस्ट लिए गए हैं और अब तक 100 ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें स्थीनीय दुकानदार, सब्जी वाला, हलवाई तथा परिवारिक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन की चिंता बढ़ी हुई है। प्ररशासन द्वारा पीड़ीतों को अस्पताल में भीर्ती करवाया गया है और संपर्कों को क्वारनटाईन करना शुरु कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------