नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर बदमाशों ने एसिड अटैक कर दिया है। एसिड फेंके जाने की वजह से तीनों बहनें झुलस गई हैं। एक लड़की का चेहरा इस हमले में बुरी तरह झुलस गया है। तीनों दलित बहनें नाबालिग बताई जा रही हैं। तीनों की उम्र 8, 12 और 17 साल बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन बहनों पर यह हमला उस वक्त हुआ जब तीनों अपने घर में सो रही थीं। कहा जा रहा है कि सोते वक्त किसी अज्ञात शख्स ने उनपर एसिड फेंका और वहां से फरार हो गया। तीनों बहनों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही यहां पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं।
घटनास्थल का मुआयना करने और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए यहां के पुलिस अधीक्षक खुद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल लोगों को पकड़ लिया जाएगा।
पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद उन्हें लगा कि शायद सिलिंडर की आग में बेटियां झुलस गई हैं। लेकिन बाद में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब से हमला किया है। पिता का कहना है, ‘जब तेजाब पड़ा तो बेटी चिल्लाई। आवाज सुनकर मैंने दरवाजा खोला। बेटी को गोद में लिया और पूछा कि क्या सिलिंडर से आग लग गई है तो उसने कहा नहीं।’
कहा जा रहा है कि इस घटना को गांव के ही एक युवक ने अंजाम दिया है। हालांकि तीन बहनों पर एसिड अटैक क्यों हुआ? इस बात का पता अभी नहीं चल सका है।
आपको बता दें कि यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और उनकी हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। इस मामले में विपक्ष जहां लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रहा है तो वहीं इस मामले की अदालत में सुनवाई भी चल रही है। पुलिस ने वैसे तो इस केस के सभी 4 आरोपियों को पकड़ लिया है लेकिन इन सभी आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताते हुए लड़की के घऱवालों पर उनकी हत्या का आरोप लगाया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------