नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Secret Codes of Smartphone : हर इंसान को अपने फोन से बहुत प्यार होता है। फोन में छिपी प्राइवेसी को कोई शेयर नहीं करना चाहता। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे ढेर सारे सीक्रेट कोड हैं जो चुटकियों में आपके फोन में छिपी जानकारी को बाहर ला सकते हैं। ये सीक्रेट कोड्स बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होते हैं। ये कोड्स आपको आपके स्मार्टफोन की बहुत सी जरूरी जानकारी देते हैं। ये दो तरह के सीक्रेट कोड अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा और मेन मशीन इंटरफेस होते हैं। USSD एक कैरियर स्पेसिफिक कोड होता है जो आपको नेटवर्क करियर के बारे में जानकारी देता है।
*#21#
इस सीक्रेट कोड्स की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी कॉल, डेटा या फिर नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं किया गया है।
#0#
इस कोड की मदद से आप यह पता सकते हैं कि आपके फोन का डायल कर आप फोन के डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा, सेंसर सही काम कर रहा है या नहीं।
*#07#
यह कोड आपके फोन की SAR वैल्यू को बताता है। आप इसकी मदद से फोन से निकलने वाले रेडिएशन की जानकारी ले सकते हैं। सार वैल्यू 1.6 से कम होनी चाहिए।
*#06#
इस कोड की मदद से आप अपने फोन के यूनिक IMEI नंबर का पता कर सकते हैं। फोन खोने पर इस आईएमइआई नंबर की जरूरत पड़ती है।
##4636##
अपने स्मार्टफोन की बैटरी, इंटरनेट, वाईफाई की जानकारी इस सीक्रेट कोड से पता कर सकते हैं।
##34971539##
फोन की कैमरे की जानकारी इस कोड से पता कर सकते हैं। इस कोड से यह भी पता चल जाएगा की आप को कैमरा ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
2767*3855#
अगर आप इस कोड को टाइप करेंगे तो इससे आपका स्मार्टफोन रीसेट हो जाएगा। ध्यान रहे रीसेट होने पर फोन का डेटा जा सकता है। ऐसे में इस कोड को डालने से पहले डेटा को कहीं पर सेव कर लें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------