वॉशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट) : Meta Threads App : मेटा इंस्टाग्राम पर एक नया ऐप लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Threads हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 6 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। ये ऐप एकदम ट्विटर की तरह है जिसमें आप ट्वीट, री-ट्वीट, लाइक, शेयर, कमेंट आदि कई चीजें कर सकते हैं। लॉन्च से पहले ऐप एपल स्टोर पर दिखाई दिया है। अपकमिंग थ्रेड्स एक टेक्स्ट-बेस्ड कन्वर्सेशन ऐप होगा। जैसे ट्विटर में कैरेक्टर लिमिट है वैसे ही थ्रेड में भी होगी।
यह भी पढ़ें : Elon Musk New Announcement : एलन मस्क ने किया ऐलान, ट्विटर यूजर्स को मिलेंगे 41 करोड़, ये शर्त करनी होगी पूरी
Meta Threads App : ट्विटर के पूर्व सीईओ और को फाउंडर जैक डोर्सी ने थ्रेड ऐप को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने व्यंग करते हुआ कि आपके थ्रेड का एक्सेस हमारे पास है। साथ ही एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है। ट्विटर को न सिर्फ मेटा से टक्कर मिलने वाली है बल्कि कंपनी के एक्स सीईओ जैक डोर्से भी Bluesky के जरिए ट्विटर को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में मस्क के द्वारा प्लेटफार्म पर लगाए गए रेस्ट्रिक्शन्स बाद लोग ट्विटर को छोड़कर Bluesky की तरफ बड़े हैं। ऐप में अचानक इतना ट्रैफिक आया कि इसने काम करना बंद कर दिया और नए लॉगिन ठप हो गए। इसके बाद कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों को बताया कि ऐप में ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ये डाउन हो गया है जो जल्द ठीक होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------