जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Municipal Jalandhar Negligence : स्थानिय गुड़ मंडी में नई बनी सड़क को ठेकेदार नें पानी खड़ा होने की समस्या के चलते दोबारा खोद कर बना डाला पर समस्या ज्यों की त्यों ही नज़र आ रही है। ठेकेदार ने सड़क बनाने से पहले खुद को सेफ करने के लिए स्थानीय दुकानदारों से कागज पर लिखवा लिया कि वह यह सड़क दोबारा बनाना चाहते हैं और सड़क को तोड़ कर बना दिया। पर हैरानी की बात यह कि उक्त सड़क पर पानी खड़ा होने की समस्या का फिर भी कोई समाधान नहीं हो पाया और बरसात के दिनों में लोगों का यहां से गुजरना दुभर हुआ पड़ा है।
Municipal Jalandhar Negligence
अब स्वाल यह है कि एक बनी हुई सड़क को तोड़ कर बनाने में दोबारा पैसा किसने खर्च किया ? अगर यह पैसा कारपोरेशन का था तो क्या यह सरकारी फंड का दुरोपयोग नहीं है ? क्या नगर निगम के अधिकारी मौक मुयाना नहीं करते ? क्या सरकारी टैंडर देते समय रखीं शर्तों का पालन करवाना अधिकारीयों की जिम्मेदारी नहीं है? ऐसे ही कई स्वाल मुह फाड़े खड़े हैं जिनका जबाव देने वाला कोई नहीं है।
उक्त मामले में ठेकेदार की लापरवाही भुगत रही है जनता और सुनने वाला कोई नहीं है। इस बारे में जब निगम की बी एंड आर ब्रांच से संपर्क करने की कोशिश की गई तो ब्रांच के अधिकारीयों ने या फोन बंद रखे हुए थे या उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------