नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस 1.30 बजे होगा। टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल डेंगू की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन के ही ओपन करने की संभावना है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। यहां हम आपको टीम न्यूज, वेदर कंडीशन, पिच रिपोर्ट, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, टॉप परफॉर्मर्स और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11 के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
World Cup 2023 : भारत और अफगानिस्तान वनडे में अब तक 3 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 2 मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि 1 मैच टाई रहा था। तीनों मुकाबले 3 अलग-अलग देशों में खेले गए। एक मुकाबला भारत-अफगानिस्तान का बांग्लादेश में हुआ। एक इंग्लैंड में और एक यूएई में। बांग्लादेश और यूएई में खेले मुकाबले एशिया कप के रहे, जिनमें एक टाई हुआ था। वहीं इंग्लैंड में खेला मैच पिछले वर्ल्ड कप का था, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------