चेन्नई (वीकैंड रिपोर्ट)- PAK vs AFG : क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान को दो दिन पहले अफगानिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस हार के बाद पाक कप्तान बाबर आजम रोए थे। यह दावा किया है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने। उन्होंने दावा किया है कि चेन्नई में पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में रो पड़े थे। यह हार पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी और इसने मेन इन ग्रीन के विश्व कप अभियान को खतरे में डाल दिया है।
PAK vs AFG : मोहम्मद यूसुफ ने एक पाकिस्तानी टीवी शो पर कहा, “मैंने कल रात अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम को रोते हुए सुना। इसमें सिर्फ बाबर की गलती नहीं है, इसमें पूरी टीम और मैनेजमेंट शामिल है। इस कठिन समय में हम बाबर आजम के साथ हैं और पूरा देश उनके साथ है।” बाबर ने खुद स्वीकार किया कि हार से उन्हें बहुत दुख हुआ है और वह अपनी टीम के बल्ले, गेंद और विशेषकर फील्डिंग के प्रदर्शन से काफी निराश थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------