नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने सिविल, मेकेनिकल और ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट में 75 सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भेल द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक पॉवर सेक्टर में सिविल और मेकेनिकल की 30-30 वेकेंसी निकाली गई है, जबकि 5 वेकेंसी एचआर ट्रेनी की है। वहीं, कॉर्पोरेट ऑफिस समेत भोपाल, हैदराबाद, त्रिची, हरिद्वार और झांसी में कुल 10 एचआर सुपरवाइजर ट्रेनी की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है (पात्रता), आयु सीमा और अन्य विवरण जानने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट के रिक्रूटमेंट/करियर पेज पर जा सकते हैं।
BHEL Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
- BHEL की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाएं।
- नोटिस बोर्ड के नीचे भर्ती टैब खोलें और फिर वर्तमान उद्घाटन लिंक खोलें।
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस सबमिट करने के बाद लॉगइन करें।
- अपना आवेदन भरें और फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- अपना फॉर्म जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसकी एक प्रति सहेज कर रखें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------