नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : IND vs IRE : भारतीय गेंदबाज अर्शप्रीत सिंह हर मैच में अपनी बेस्ट परफार्मेंस पर फोकस करते हैं। अर्शदीप ने 50 टी-20 विकेट 33 पारियों में लिए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, दूसरी तरफ भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 33 रन से जीत लिया है। इस जीत से टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।टीम इंडिया ने आयरलैंड से लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती है।
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Diamond Bat : विराट कोहली को मिलेगा डायमंड वाला बल्ला, कीमत जान आपके उड़ जाएंगे होश
IND vs IRE : इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखा है, यानी कि टीम आयरलैंड से कभी नहीं हारी है। दोनों के बीच अब तक 10 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने आयरलैंड पर लगातार 7वीं जीत हासिल की है। मैच में बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 10वां मेडन ओवर फेंका और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की, जबकि अर्शदीप ने 50 विकेट लिए।इस मुकाबले में आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया।