पुणे (वीकैंड रिपोर्ट)- Three-match series between India and New Zealand… भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन है। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है।
कीवियों ने 199/5 के स्कोर से दिन के खेल की शुरुआत की। टीम को छठा झटका 231 रन के स्कोर पर लगा। यहां से 24 रन बनाने में टीम ने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने ऐजाज पटेल (1 रन), मिचेल सैंटनर (4 रन) और टॉम ब्लंडेल (41 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि आर अश्विन ने टिम साउदी (शून्य) को आउट किया।
इस पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को 3 और रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले। शुक्रवार को टॉम लैथम 86, विल यंग (23 रन), डेरिल मिचेल 18, डेवोन कॉन्वे 17 और रचिन रवींद्र 9 रन बनाकर आउट हुए।