नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Manipur Violence : मणिपुर हिंसा पर नया अपडेट सामने आया है। यह अपडेट सुप्रीम कोर्ट के गलियारे से ही। इस मामले में जस्टिस (रिटायर्ड) गीता मित्तल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि मणिपुर हिंसा को लेकर जस्टिस गीता मित्तल की कमेटी ने तीन रिपोर्ट सौंपी हैं।
यह भी पढ़ें : Indian Stucked in libiya : लीबिया में फंसे 17 भारतीयों की स्वदेश वापसी, माता-पिता हुए भावुक
Manipur Violence : कोर्ट ने अब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को देखने और इन रिपोर्ट्स पर जवाब देने को कहा है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में पीड़ितों को राहत, उनके पुनर्वास व हर्जाने की निगरानी के लिए हाईकोर्ट की तीन महिला जजों की एक समिति बनाई थी। इस समिति ने वहां की स्थितियों का आकलन कर सीधे सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी थी। शीर्ष अदालत समग्र स्थिति की निगरानी भी करेगी।