रियो डि जेनेरो (वीकैंड रिपोर्ट) : Brazil Footballer Pele Death : ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल दिग्गज पेले (Pele) का ’82 साल की आयु में निधन हो गया है। Pele फुटबॉल की पिच पर पैर जमाने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक थे। पेले ने 1958 में फीफा विश्व कप में पदार्पण किया था।
यह भी पढ़ें : PM Modi’s Mother Death Update : पंचतत्व में विलीन हीराबेन, पीएम मोदी ने अर्थी को दिया कंधा
Brazil Footballer Pele Death : ब्राजील के फुटबॉल आइकन पेले(Pele) व्यापक रूप से सभी समय के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं और तीन बार फीफा विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, बेटी केली नेसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम जो कुछ भी हैं, उसकी बदौलत हैं. हम आपसे असीम प्यार करते हैं। ” पेले को ब्लैक पर्ल और ब्लैक डायमंड के नाम से भी जाना जाता रहा। उन्होंने अपने देश को 3 फीफा वर्ल्ड कप जिताए। आज भी इस मामले में वे टाॅप पर हैं। उनका यह रिकॉर्ड अब तक दुनिया का कोई भी फुटबॉलर नहीं तोड़ पाया, चाहे वो मेसी हों, रोनाल्डो हों या एम्बापे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------