मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): AFG vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में किया वो इतिहास में बहुत कम बार देखने को मिला है। इस अकेले बल्लेबाज ने 11 अफगान खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी फेर दिया। मुंबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा। मैक्सवेल इस पारी के दौरान पीठ में दर्द का सामना कर रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सवेल हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट से भी जूझ रहे थे।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल को लेकर अपडेट दिया है। कमिंस ने मैक्सवेल को लेकर कहा, ”मुझे यकीन है कि वे ठीक होंगे, वे दर्द का सामना कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद खेले। इससे पता चलता है कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना कितना पसंद करते हैं। वे खुश हैं और सिर्फ दर्द है, थोड़ा हैमस्ट्रिंग्स में भी दिक्कत है. लेकिन मुझे लगता है कि वे ठीक हैं।”
AFG vs AUS : 292 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय पर 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इससे अफगानिस्तान की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन मैक्सवेल कुछ और ही ठान कर बैटिंग करने आए थे। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने बल्लेबाजी से ऐसा करिश्मा किया, जो आज से पहले क्रिकेट में कभी नहीं हुआ। मैक्सवेल ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उनकी बैटिंग का कोई सानी नहीं था। आखिर में उन्होंने मुजीब उर रहमान को तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 128 गेंदों में 201 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------