मेष: इस सप्ताह आपकी रशि में श्री सूर्य उच्च होकर गोचर करेंगे। जिससे आपको राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में अच्छी बढ़ती की स्थिति रहेगी। आप अपने कामों को तय समय से करने के लिये किसी नैनो तकनीक का उपयोग करने में लगे हुये रहेंगे। क्योंकि यहां बुद्धि को बढ़ाने वाले बुध भी रहेंगे। जिससे आपको भय उत्पन्न हो सकता है। अत: सावधानी एवं धैर्य को बनाये रखें। हालांकि धन भाव गत शुक्र का गोचर आपके लिये फायदे का सौदा रहेंगे। जिससे आप पारिवारिक उपयोग के भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में व्यस्त रहेंगे। इसी प्रकार राहू का पराक्रम भावगत गोचर भी आपके लिये लाभकारी रहेगा। जिससे आप अपनी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को संबंधित अधिकारियों के हवाले कर उन्हें संभालते हुये रहेंगे।
वृषभ: इस सप्ताह स्वगृही शुक्र का गोचर आपके कार्मिक एवं व्यवसायिक प्रयासों को सफलता के संकेत दे रहा है। अत: प्रयासों को जारी रखने में फायदा रहेगा। यदि आप किसी विदेश के कामों से संबंध रखते है या फिर बड़े व्यापारी है तो आपको इस गोचर से लाभ बना हुआ रहेगा। इस सप्ताह आप अपने विरोधियों एवं शत्रुओं को पराजित करने में सक्षम बने हुये रहेंगे। हालांकि धन भावगत राहू का गोचर आपकी मुश्किलों में इजाफा करने वाला रहेगा। धन अधिक व्यय होने की स्थिति रहेगी। किसी परिवार के सदस्य से तनाव एवं लेन-देन तथा प्रशासन के कामों में परेशानियो का दौर रहेगा। जिससे आप परेशान रहेंगे। इसी प्रकार अष्टम में केतू एवं भाग्य भाव में मंगल एवं शनि का गोचर भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। गोचर शुभ दायक रहेगा।
मिथुन: इस सप्ताह मिथुन राशि में राहू का गोचर रहेगा। जिससे आपको कारोबारी जीवन में स्वत: ही निगरानी को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। जिससे अनुमानित व्यापारिक लाभ को प्राप्त करने में बढ़त बन सकेगी। वैसे पाप ग्रही गोचर पत्नी एवं बच्चों या फिर आपकी सेहत में रोग एवं पीड़ाओं को देने वाला बना हुआ रहेगा। अत: उचित खान-पान के क्रम को बनाकर चलने में आपको फायदा रहेगा। अन्यथा नाहक आपको परेशान होना पड़ सकता है। इसी प्रकार दारा भाव का केतू भी परेशानियों एवं पीड़ाओं का संकेत दे रहा है। मंगल एवं शनि तथा गुरू का गोचर अष्टम भाव में होने से भी आपको कष्टप्रद स्थिति से गुजना पेडेगा। किन्तु सबसे सुखद बात यह है कि सूर्य आपके तन एवं धन के रखवाले रहेंगे। घर में सद्भावना रहेगी।
कर्क: इस सप्ताह कर्क राशि वालों के षष्ठ भावगत केतू का गोचर रहेगा। जिससे आपको अपने घर एव कीमती सामान की सुरक्षा करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। यदि कोई अदालती मामला है, तो उसमें भी आपको बढ़त मिलेगी और आपके सम्मान में भी इजाफा रहेगा। कारोबारी जीवन में धन अर्जित होने एवं ख्याति प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। इसी प्रकार मंगल एवं शनि का गोचर दारा भावगत होने से आपको पारिवारिक जीवन में मशक्कत करनी पड़ सकती है। सूझबूझ से चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। हालांकि गुरू का गोचर आपके लिये लाभ एवं प्रतिष्ठा देने वाला रहेगा। सामाजिक एवं व्यापारिक जीवन में आपका कद बढ़ा हुआ रहेगा। कर्म भावगत सूर्य एवं बुध का गोचर वैचारिक दृढ़ता को गढऩे वाला रहेगा।
सिंह: इस सप्ताह सिंह राशि वाले के विद्या भावगत केतू का गोचर रहेगा। जो आपके अध्ययन एवं अध्यापन के कामों में बाधाओं की स्थिति को देने वाला रहेगा। यदि आप कारोबारी एवं चिकित्सक या फिर प्रशासनिक अधिकारी है, तो कामों को लेकर आपकी फजीहत हो सकती है। सावधानी की जरूरत बनी हुई रहेगी। पुत्र एवं परिवार को लेकर इस सप्ताह आपको चिंताये रहेंगी। पे्रम संबंधों में साथी के रैवये से दु:खी हो सकते हैं। अत: सूझबूझ के क्रम को बनाये रखने में ही समझदारी रहेगी। इसी प्रकार षष्ठ भावगत मंगल, शनि एवं गुरू का गोचर आपको मिश्रित परिणामों को देने वाला रहेगा। संबंधित योजनाओं को जमीन पर उतारने की भारी चुनौती रहेगी। सूर्य एवं बुध का गोचर भाग्यभाव में रहेगा। शुभ फल देने वाला नहीं रहेगा।
कन्या : इस सप्ताह कन्या राशि वालों के सुख भावगत केतु का गोचर रहेगा। जिससे संबंधित बाजार एवं कार्य में विश्वास की परमपरा को बनाये रखने की चुनौती रहेगी। यदि आप सरकारी कामों से जुड़ हुये हैं तो अपने कामों की प्रगति की समीक्षा बैठक आपको बुलानी पड़ेगी या फिर धन मामलों की जाँच होने के आसार रहेंगे। इसी प्रकार गुरू का विद्या के भाव में गोचर होने से आपको अध्ययन एवं अध्ययापन के क्षेत्रों में अच्छी उन्नति की स्थिति रहेगी। मान-प्रतिष्ठा उच्च स्तर की रहेगी। किन्तु मंगल एवं शनि का संबंध संबंधित भाव से होने से आप परेशान रहेंगे। यदि निजी संबंध है तो वहां तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। यदि आप बाहर के कामों सं संबंध रखते हैं, तो आपको परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है।
तुला: इस सप्ताह आपके तृतीय भाव में केतु का गोचर रहेगा। जिससे आप अपनी उम्र और अनुभव के अनुसार कारोबारी जीवन में उन्नति की कडिय़ों को जोडऩे में सफल होते रहेंगे। घर एवं परिवार में उन्नति के अवसर बने हुये रहेंगे। जिससे आपको अपनी संस्था में ख्याति प्राप्ति होने लगेगी। यानी आप अपने सामाजिक एवं राजनैति जीवन में एक बड़ी लकीर खींचने में तत्पर रहेंगे। किन्तु शनि एवं मंगल तथा गुरू का सुख भावगत गोचर आपको कई तरह की कठिनाइयों में डाल सकता है। आपको सेहत में पीड़ाओं की स्थिति रहेगी। अत: विवेक का प्रयोग करते हुये रहें। अन्यथा गुस्सा आपके काम को खराब कर सकता है। इसी प्रकार सूर्य एवं बुध तथा शुक्र भी गोचर आपको वैवाहिक जीवन में परेशानियों की स्थिति को दे सकता है।
वृश्चिक: इस सप्ताह़ वृश्चिक राशि के धन भावगत केतू का गोचर रहेगा। जो कारोबारी जीवन की तरक्की के लिये एक नये नजरिये को अपनाने के संकेत दे रहा है। अन्यथा आपके आधे प्रयासों को बेकार कर सकता है। चाहे वह लेन-देन के काम हो या फिर प्रवास एवं यात्राओं के मामले हो आपको सूझबूझ बनाकर चलने की जरूरत बनी हुई रहेगी। इस सप्ताह आपके धन मामलों में अधिक व्यय की स्थिति बनी हुई रहेगी। किन्तु आपके पराक्रम भावगत शनि एवं भौम का गोचर आर्थिक अंधेरे में भी उम्मीदों की नई किरण को दिखाने वाला रहेगा। जिससे आर्थिक लक्ष्य की जंग को जीतने में लगे हुये रहेंगे। हालांकि गुरू का गोचर यह संकेत कर रहा है कि आपको कार्य एवं व्यवसाय के मामलों में पुरजोर कोशिश करने की जरूरत रही।
धनु: इस सप्ताह धनु राशि में केतू का गोचर रहेगा। जिससे आप अपनी शारीरिक क्षमताओं में इजाफा करने के लिये तत्पर रहेंगे। क्योंकि लग्नभाव का केतू का गोचर आपको रोगप्रतिरोधक क्षमताओं को बढ़ाने के संकेत दे रहा है। जिससे आपको हल्के व्यायाम एवं दवाइयों की जरूरत रहेगी। यदि आप स्वास्थ्यकर्मी है या फिर तकनीक मामलों से जुड़े है, तो आपको कठिन परिश्रम के दौर से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपने किसी खास व्यक्ति एवं उपकार करने वाले की याद आ सकती है। धन भाव का मंगल एवं शनि का गोचर स्वास्थ्य के प्रति और सजग होने के लिये बया कर रहा है। किन्तु इन सब बातों के मध्य गुरू ने अच्छे संकेत दिये है। गुरू के गोचर से सेहत अच्छा रहेगा। व्यवसायिक बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहेगे।
मकर: इस सप्ताह मकर राशि में स्वग्रही शनि की स्थिति रहेगी। जिससे आपको अपने व्यसाय को और उच्च करने लिये किसी दूरगामी नीति को बनाने पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी। क्योंकि इसी राशि मे उच्च होकर भौम ने भी यह संकेत दिये हैं। कि आपको अपने सुराक्षात्मक स्थिति को और मजबूत करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। हालांकि आपको अपने राजनैतिक और आर्थिक मामलों को संचालित करने के लिये अधिक परिश्रम की जरूरत बनी हुई रहेगी। क्योंकि गुरू का गोचर भी आपको पारिवारिक जीवन में तनाव देने वाला रहेगा। किन्तु बुध एवं शुक्र का गोचर आपके लिये मंगल दायक एवं कल्याण प्रद बना हुआ रहेगा। आप को स्वास्थ्य एवं धन आदि के क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही है। उसने पार-पाने में सक्षम बने हुये रहेंगे।
कुम्भ: इस सप्ताह कुम्भ राशि से पराक्रम भाव में सूर्य एवं बुध संचरण आपके लिये शुभप्रद एवं मंगल दायक बना हुआ रहेगा। जिससे आप अपने कामों को और सुचारू रूप से करने में सक्षम बने हुये रहेंगे। सेहत के लिये और कार्मिक जीवन के लिये भी यह गोचर अनुपम बना हुआ रहेगा। इस सप्ताह आप अपने घर एवं परिवार यानी भाई बहनों से परस्पर सहयोग की मुद्रा में रहेंगे। वहीं मातृ भाव में शुक्र का गोचर सामाजिक एवं राजनैतिक जीवन में अच्छी प्रगति देने वाला रहेगा। जिससे आप प्रसन्न मुद्रा में रहेंगे। बहुत सम्भव है कि भवन के सौंदर्यीकरण के कामों को भी करने में दिलचस्प बने हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपकी पद एवं प्रतिष्ठा में अच्छी बढ़त की स्थिति बनी हुई रहेगी। राहू का गोचर आपकी परेशानियों को बढ़ाने वाला रहेगा।
मीन: इस सप्ताह मीन राशि के धन भावगत श्री सूर्य का गोचर रहेगा। जिससे आपको किसी धन एवं सम्पत्ति का लाभ रहेगा। किसी कानूनी विवाद और विरोध में आप अच्छी पकड़ बनाने वाले रहेंगे। जो आपके लिये शुभ संकेत रहेगा। हालांकि राजनैतिक एवं सामाजिक मामलों में कूटनीतिक बढ़त हेतु आपको और सजगता से काम लेने की जरूरत बनी हुई रहेगी। किन्तु इस सप्ताह के अंतिम दिनों में सूर्य के साथ बुध का गोचर आपको कीर्ति एवं सफलता देने वाला रहेगा। जिससे कुछ अर्थ लाभ के रास्ते खुलेंगे। पराक्रम भाव में शुक्र का गोचर भी आपके लिये सकारात्मक हो चला है। अपने कामों को और तत्परता के साथ करने में संलग्न रहेंगे। आपके योगदानों का बेहतर सम्मान प्राप्त होता रहेगा। मातृ भावगत राहू का गोचर कुछ पीड़ा देने वाला रहेगा।
27 April 2020 to 03 May 2020 daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport weekly horoscope