जम्मू (वीकेंड रिपोर्ट) : हर बार की तरह इस बार भी नवरात्री के मौके पर मां वैष्णो देवी का दरबार किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा है। नवरात्रि के खास मौके पर मां वैष्णो देवी के दरबार, प्राकृतिक गुफा सहित यात्रा मार्ग को विदेशी फूलों से सजाया गया है, कोरोना के बढ़ते संकट के बीच भी माता वैष्णों के भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है।
नवरात्रि के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस बार नारियल व प्रसाद चढ़ाने के साथ मां की पवित्र पिंडियों के दर्शन के दौरान पुजारियों द्वारा टीका लगाने पर रोक लगा दी गई है। कुछ फुट की दूरी से ही मां के दर्शन की अनुमति दी जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर के चलते श्राइन बोर्ड कोई खतरा नहीं उठाना चाहता है।
दरबार की सजावट ताे भवन मार्ग पर कई स्थानों में आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इससे मार्ग फूलों की खुशबू से महक रहा है। चैत्र नवरात्र पर मुख्य बस स्टैंड पर रोजाना होने वाली दुर्गा पुजा को कोरोना संकट के चलते रद्द कर दिया गया है। यात्रियों की अधिक संभावना के चलते एहतियातन कदम उठाया गया है। इस बार कलश यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------