धर्म (वीकैंड रिपोर्ट) : Surya Grahan 2024 : हर साल चंद्र ग्रहण के साथ सूर्य ग्रहण लगता है। वर्ष 2024 का दूसरा सूर्यग्रहण पितृपक्ष के दौरान लगने जा रहा है। 2 अक्तूबर यानि सर्व पितृ अमावस्या पर साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। बता दें कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण रात के समय नजर आने वाला है। ऐसे में ये भारत में नहीं नजर आएगा। सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। इसके साथ ही मांगलिक और शुभ कामों की रोक लग जाती है। सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद गंगाजल से पवित्र करके मंदिरों के कपाट खोल दिए जाते हैं।
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा। इस दिन सूर्य ग्रहण रात के 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा। इसकी कुल अवधि करीब 6 घंटे 4 मिनट की होगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आश्विन मास की अमावस्या तिथि को लगेगा। इस दिन पितृपक्ष की अमावस्या तिथि होगी। ऐसे में इसका विशेष महत्व है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------