मेष: आज चतुर्थ भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने कामों को पूरा करने में अधिक दिलचस्प होंगे। चाहे आप सरकारी तंत्र से जुड़े हुये हो या फिर निजी आज कायज़् के क्षेत्रों में, आपकी प्रतिष्ठा होगी। किन्तु आज फौरन आर्थिक मामलों में जल्दी न करे। सूझबूझ से चलें। निजी मामलों में कुछ परेशानी की स्थिति हो सकती है। भाई के साथ विवादों से बचें।
वृषभ: आज पराक्रम भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके मन में शुभ विचारों को देगा। जिससे घर एवं परिवार के साथ तालमेल का स्तर बना हुआ होगा। हालांकि तकनीक, चिकित्सा, प्रबंधन, उत्पादन, सैन्य, सुरक्षा के मामलों में परेशानी हो सकती है। इसी प्रकार परीक्षा एवं जनजीविका के बारे में आपको कठिन परिश्रम करना होगा। धैर्य एवं साहस को बनाये रखें।
मिथुन: आज धन भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। आपको अपने कार्य एवं व्यापार को बचाने के लिये तेज प्रयासों को करना होगा। इस दौरान आपको अपने धैर्य एवं साहस को बनाये रखने की जरूरत होगी। धन निवेश एवं विदेश तथा प्रवास में फायदा होगा। सेहत में सिर दर्द या कण्ठ की पीड़ा हो सकती है। उचित उपचारों को लेना बहुत ही जरूरी होगा। सेहत की उपेक्षा न करे।
कर्क: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे वर्तमान स्थिति को देखते हुये आप कारोबार एवं सेवाओं को बहाल करने की कोशिश में होंगे। वैवाहिक जीवन में पत्नी एवं बच्चों के साथ अपनापन होगा। घर आंगन में विश्वास एवं चाहत की धारा बहती हुई होगी। किन्तु प्रवास एवं कानून के मामलों में आप फिसल सकते है। अत: सावधान रहें।
सिंह: आज चन्द्रमा का गोचर व्यय भाव में होगा। जो आज आपकी धन बचत को कमजोर करने वाला होगा। प्रवास एवं धन के मामलों में आपको आज किसी संस्था से आखिरी मौका प्राप्त होगा। आज का दिन सेहत के लिये जहा पीड़ा दायक होगा। वहीं भौतक सुख के साधनों को कमजोर कर सकता है। पे्रम संबंधों मे साथी के साथ तनाव का क्रम होगा। जिससे आप परेशान होंगे।
कन्या: आज आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके व्यापारिक ढ़ाचे को पुन: बल देगा। जिससे आपके उत्पादन एवं विक्रय की स्थिति और मजबूत होगी। आज कहीं न कहीं से धन लाभ जरूर होगा। पे्रम संबंधों में साथी के साथ परस्पर सहयोग की स्थिति होगी। संतान पक्ष की तरफ से कोई प्रसन्नता का समाचार होगा। हालांकि कानूनी मामलों में उठापठक हो सकती है।
तुला: आज चन्द्रमा का गोचर कर्म भाव में होगा। जिससे कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में हुये नुकसान पर तुरंत राहत देने पर अमल होगा। संसाधनों को जुटाने एवं कायोज़्ं में तेजी देने के लिये आज अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक को अंजाम देने में लगे हुये होंगे। किन्तु पे्रम संबंधों साथी के साथ तनाव की स्थिति होगी। जिससे आप परेशान होंगे। धैर्य जरूरी होगा।
वृश्चिक: आज भाग्य भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। संबंधित विभिन्न संस्थानों से दूर संचार के माध्यम से सम्पर्क साधने में व्यस्त होंगे। हालांकि आय को जुटाने मे आ रही समास्याओं को परास्त करने में लगे हुये होंगे। सेहत के लिये दिन अच्छा नहीं होगा। इसी प्रकार भवन एवं वाहन के मामलों में परेशानी बढ़ी हुई होगी। हालांकि आपको पूरे धैर्य के साथ चलने की जरूरत होगी।
धनु: आज अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने उत्पादन एवं विक्रय के मामलों को और बढ़ाने की कोशिश में होंगे। हालांकि सुरक्षा एवं विक्रय के मामलों की निगरानी और बढ़ानी पड़ सकती है। सेहत के लिये आज का दिन कुछ पीड़ा दे सकता है। उचित आहार एवं विहार का क्रम जारी रखें। पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति से गुजरना होगा।
मकर: आज दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप व्यापारिक क्रिया कलापों में व्यस्त होंगे। आर्थिक उम्मीदों की किरणें होगी। वैवाहिक जीवन में खुशी के पल होगे। परस्पर सद्भाव एवं चाहत की स्थिति होगी। सेहत के लिये आज का दिन मध्यम परिणाम दायी होगा। किन्तु प्रवास एवं भवन के मामलों में चुनौती का सामना करना होगा। धैर्य रखें।
कुम्भ: आज षष्ठ भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे पिछले दिनों की लगी हुई चोट ठीक होगी। किसी खास रिश्तेदार को लेकर परेशान हो सकते हैं। हालांकि व्यापारिक जीवन का फायदा बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि आप उसका उपयोग किस प्रकार करते हैं। ससुराल पक्ष से खुशी का समाचार होगा। किन्तु पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।
मीन: आज सुत भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके सूझबूझ को और अच्छा करने वाला होगा। जिससे संबंधित विषयों में आपकी पकड़ और मजबूत होगी। आज अपने कला एवं लेखन और फिल्म के प्रदर्शन की तैयारियों को दुरूस्त करने में लगे हुये होंगे। पे्रम संबंधों मे मधुरता की स्थिति होगी। हालांकि किसी पुराने लेन-देन को निपटाने की मुहिम तेज करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------