मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा पराक्रम भावगत गोचर में होंगे। जिससे आपकी ख्याति और अच्छी होगी। आज अपने घर परिवार के साथ मिलजुल कर काम करने को तैयार होंगे। कारोबारी एवं कार्मिक जीवन में अच्छी प्रगति के अवसर होंगे। हालांकि राजनैतिक एवं सामाजिक स्तर पर कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा।
वृषभ: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जिससे संबंधित बाजार की उठा पटक को और गहराई से समझने में लगे हुये होंगे। अपने परिजनों को लेकर आशान्वित होंगे। पे्रम संबंधों में साथी से परेशानी हो सकती है। किन्तु धन का व्यय अधिक मात्रा में होगा। जिससे निजी चिन्ता मानकर परेशान होंगे।
मिथुन: आज इस राशि के लग्न भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको पौष्टिक आहारों को देने वाला होगा। तथा कारोबार को संभालने की क्षमतायें और पुख्ता होगी। यानी एक के बाद एक कामों को पूरा करने में लगे हुये होंगे। पत्नी एवं बच्चों की सहमति से किसी अधूरे पड़े कार्य को करने में सफल होंगे।
कर्क: आज इस राशि के व्यय भावगत चन्द्रमा गोचर में हो्रगे। जिससे आप कार्मिक एवं व्यवसायिक जीवन में सक्रिय होकर दोहरे कामों को पूरा करने की भूमिका निभाने में लगे हुये होंगे। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ाओं की स्थिति से परेशान हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी उपचारों को लेने में कोताही से बचना होगा।
सिंह: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आर्थिक पहलुओं को पुष्ट करने की अच्छी भूमिका में होंगे। अभिनय एवं फिल्म निर्माण तथा कला के क्षेत्रों में वांछित उन्नति के अवसर होंगे। पठन पाठन में मन लगेगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति होगी। पे्रम संबंध अच्छे होंगे।
कन्या: आज इस राशि से कमज़् भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जिससे काम-काजी जीवन में आपको बेहतरी के लिये उनका निरीक्षण करने की जरूरत होगी। ऐसे में एक कदम आगे बढ़ते हुये कुछ आवश्यक निर्णय करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य तौर पर अच्छा होगा।
तुला: आज इस राशि के धर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप किसी धर्म एवं सामाजिक उन्नति के कामों को करने में लगे हुये होंगे। तन की तंदुरूस्ती एवं मन के उत्साह को जाग्रति करने के अवसर होंगे। यदि सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता हैं, तो किसी अधिकारी के विरूद्ध मोर्चा खोल सकते हैं।
वृश्चिक: आज इस राशि से अष्टम भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे सैन्य, सुरक्षा, प्रबंधन, एवं निमाज़्ण आदि के कामों में आपको मेहनत की जरूरत होगी। हालांकि सेहत के लिये आज का दिन कष्टप्रद हो सकता है। अत: जरूरी चिकित्सा लें। धन मामलों में अधिक व्यय व्यय होगा। पे्रम संबंध पुन: मधुर होंगे।
धनु: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आप किसी स्थानीय शाखा की बैठक में शामिल होंगे। जिससे कामों की प्रगति और अच्छे तरीके से होगी। वैवाहिक जीवन खुशनुमा बना हुआ होगा। हालांकि सेहत में कुछ नरमी के आसार हो सकते है। भूमि एवं भवन के मामलों में परेशानी होगी।
मकर: आज इस राशि से रोग भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको कार्मिक एवं व्यापारिक जीवन में लाभ की स्थिति को देने वाला होगा। धन निवेश एवं विदेश में आज लाभ होगा। किन्तु पे्रम संबंधों की मधुरता कमजोर हो सकती है। जिससे आप कुछ परेशान होंगे। किसी रिश्तेदार की उन्नति से प्रसन्न होंगे।
कुम्भ: आज इस राशि से सुत भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको अध्ययन एवं अभिनय के संबंधित क्षेत्रों में व्यापक उन्नति को देने वाला होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में सफलता की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में निकटता प्राप्त होगी। हालांकि विदेश एवं निवेश में परेशानी की स्थिति हो सकती है।
मीन: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको न केवल सामाजिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी सफलता देने वाला होगा। घर परिवार के साथ आप अपने मेल मिलाप को और अच्छा करते हुये होगे। हालांकि कुछ मामलों में घर की व्यवस्था को दुरूस्त करने में परेशानी की स्थिति हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------