मेष: आज आप किसी नए स्थान के चुनाव में लगे हुए होंगे। जिससे आगामी योजनाओं की सही तैयारी होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में वैसे आज आपकी रूचि बढ़ी हुई होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आपको अच्छी बढ़त होगी। किन्तु निजी संबंधों में साथी के साथ तकरार की स्थिति उभर सकती है।
वृषभ: आज का दिन आपके गौरव को बढ़ाने वाला होगा। आप अपने राजनैतिक व फिल्म निर्माण के कैरियर में कोई बड़ी सफलता हासिल कर लेंगे। हालांकि आपको इस दिशा में और प्रयासों को जारी रखने की जरूरत होगी। आज का दिन आपके भाग्य को प्रबल करने वाला होगा। किन्तु सेहत की समस्याएं बनी हुई होगी।
मिथुन: आज आप किसी काम को हड़बड़ी व जल्दी के कारण खराब कर सकते हैं। अतएवं सावधानी के साथ काम करने की जरूरत होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आपको आज अच्छी प्रगति होगी। सेहत के लिए आज का दिन हांथ व कंधे के दर्द देने वाला होगा। जिससे आप परेशान होंगे। उचित उपचार लें।
कर्क: आज आप किसी प्रतिभा सम्पन्न व व्यवसायिक सफल व्यक्ति के निकट रह कर कुछ सीखने के मूड में होंगे। जिससे आप संबंधित कामों में उचित फैसले लेकर आगे बढ़ते होगे। सेहत के लिए आज का दिन अनुकूल होगा। आप अपने कामों को और तेजी के साथ करने में लगे हुए होंगे। वैवाहिक जीवन सुखद होगा।
सिंह: आज का दिन किसी प्रतियोगी क्षेत्रों में अच्छी कामयाबी के संकेत दे रहा है। जरूरत हैं, तो पूरे मन से प्रयासों को जारी रखने की धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति होगी। स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है। जरूरी उपचार लें। निजी संबंधों में मधुरता होगी। जिससे वांछित स्थानों में जाने की तैयारी होगी।
कन्या: आज आप एक के बाद एक अपने कामों में सफलता के क्रम को दोहराने में लगे हुए होंगे। जिससे किसी मंच से आपको पुरूस्कृत किए जाने के योग हैं। निजी संबंधों में मधुरता का स्तर और बढ़ा हुआ होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। शत्रु पक्ष की चालों से आप लगातार परेशान होंगे। सचेत रहने की जरूरत होगी।
तुला: आज अपने वर्तमान के कामों को और तेजी से पूरा करने में लगे हुए होंगे। जिससे आगामी अर्थात् भविष्य की योजनाओं का खाका खींचने में अच्छी प्रगति होगी। हालांकि आज आपका भाग्य और प्रबल होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। धन निवेश में लाभान्वित होगे। बड़े भाई बहनों को प्रसन्न करने की चुनौती होगी।
वृश्चिक: आज का आपको अपने सूचना संवाद तथा विक्रय के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए किसी दूर के स्थान में जाना होगा। समय के आभाव के कारण सूनसान रास्तों को चुन सकते हैं जो हानिप्रद होंगे। ध्यान देने की जरूरत होगी। अध्ययन के क्षेत्रों में लक्ष्य से भटका सकता है। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में प्रगति होगी।
धनु: आज आप अपनी रचनात्मकता को बिना दबाव प्रदर्शन करने में लगे हुए होड्डगे। जिससे सफलता की राह और आसान होगी। क्योंकि आपके ग्रह सकारात्मक संकेत दे रहें हैं। धन निवेश व विदेश के कामों में अच्छी प्रगति के अवसर होंगे। भौतिक सुखों में कमी होगी। निजी संबन्धों मे स्त्री जातिकाओं से तनाव होगा।
मकर: आज आप किसी राह से भटक रहे व्यक्ति को यह नसीहत देंगे कि बुरे कामों का बुरा नतीजा ही होगा। इसमें कोई शंका नहीं है। जिन्दगी को महकाने के लिए सही मार्ग को चुनना जरूरी होगी। स्वास्थ्य सुखद बना हुआ होगा। वैवाहिक जीवन में खुशियों के पल होंगे। जिससे प्रसन्न होगे। संतान पक्ष से परेशान होंगे।
कुम्भ: आज आप भागते हुए समय के साथ कुछ और कामों को पूरा करने में लगे हुए होगे। किन्तु इस दिशा में आंशिक सफलता होगी। पूरी सफलता हेतु आपको और ऊर्जा लगाने की जरूरत होगी। धैर्य व साहस अनिवार्य होगा। हालांकि पत्नी व बच्चों के साथ तालमेल का क्रम कमजोर होगा। जिससे आप परेशान होंगे।
मीन: आज का दिन आपके धन लाभ को बढ़ाने के लिए तैयार हैं। क्या आप इस तरफ ध्यान देंगे। यदि हां तो आज आपके लाभ का स्तर उच्च होगा। यदि नहीं तो अवसर आकर चलता होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ परस्पर मधुरता की स्थिति होगी। जिससे प्रसन्न होंगे। शत्रु पक्ष आपको किसी साजिश में फंसा सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------