मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा कर्म भावगत गोचर में होंगे। जो आपको आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त देंगे। सेहत पहले से सुखद एवं अच्छी होने के आसार होगे। उत्पादन एवं विक्रय लक्ष्य को अर्जित करने की प्रक्रिया तेज होगी। परिजनों के साथ मेलमिलाप बढ़ाने का उत्साह होगा। पे्रम संबंधों में साथी दिल को लगने वाली बात कह सकता है।
वृषभ: आज इस राशि से धर्म भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो आपके विवेक के सूर्य को उदय करने वाला होगा। जिससे आप अपने घर परिवार के साथ घुलेमिले हुये होंगे। तथा आजीविका के क्षेत्रों में लक्ष्य को अर्जित करने की खुशी होगी। स्वास्थ्य को बेहतर करने की और कदम बढ़ाना होगा। किन्तु प्रेम संबंधों में हिसाब गड़बड़ हो सकता है।
मिथुन: आज इस राशि के अष्टम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको संघर्ष की पृष्ठभूमि पर व्यापारिक कौशल को सीखने के हुनर को देने वाला होगा। ऐसे में आप किसी दूरगामी संस्था के साथ व्यापारिक समझौते को अंतिम रूप देने में लगे होगे। नौकरी एवं प्रवास में परेशानी की स्थिति हो सकती है। ध्यान देकर चलने में फायदा होगा।
कर्क: आज इस राशि के दारा भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप बिना वजह के कामों को करने से दूर होंगे। आपके कार्य एवं व्यापार का दायरा और अधिक बढ़ सकता है। जिससे प्रसन्न होंगे। भौतिक सुख के कामों को आज अंतिम रूप देने की लालसा होगी। पत्नी एवं बच्चों के साथ सहयोग की भावना होगी। सेहत में पीड़ा हो सकती है।
सिंह: आज इस राशि से रोग भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपके व्यक्त्वि को और संवारने की स्थिति को देगा। क्योंकि बढ़ते हुये भाग-दौड़ एवं अवरोधों को दूर करने की हिम्मत के एवं हौसले से आज बहुत कुछ सीख लेंगे। किन्तु सेहत में पीड़ा हो सकती है। पे्रम संबंधों में साथी को आपकी बातें महज हवा-हवाई लगेगी। जिससे आप परेशान होंगे।
कन्या: आज इस राशि से सुत भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जिससे आपको प्रशासनिक एवं सुरक्षा के मामलों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। क्योंकि आपकी बुद्धि कुशाग्रता की ओर होगी। जिससे सही एवं प्रभावशाली निर्णय होंगे। हालांकि धन लाभ को और उच्च करने की चुनौती से परेशान होंगे। किसी वरिष्ठ अधिकारी को लेकर परेशान होंगे।
तुला: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप अपने कार्मिक जीवन के उच्च पायदान पर होंगे। हालांकि कारोबारी बढ़त इतनी आसान नहीं होगी। आपको पूरे मन एवं तन से प्रयासों को करने की जरूरत होगी। आज गोचरीय चन्द्र स्वास्थ्य में पीड़ाओं की स्थिति को देने वाला होगा। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से परेशान होंगे।
वृश्चिक: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आपके काम की प्रक्रिया और तेज गति से होगी। आज आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति से साक्षात्कार करने को तैयार होंगे। घर परिवार में खुशी की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे। हालांकि कर्म क्षेत्र में और सकारात्मक होने की जरूरत होगी। सेहत में परेशानी हो सकती है।
धनु: आज इस राशि से धन भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जिससे आप अपने किसी व्यक्ति एवं संस्था के व्यक्त्वि को समझे में दिलचस्प होंगे। हालांकि आज धन व्यय होगा। किन्तु पे्रम संबंध सामान्य होंगे। हालांकि धम एवं परोपकार के कामों को पूरा करने में आपको और प्रयास करने की जरूरत होगी। अत: प्रयासों को जारी रखें।
मकर: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपके शरीर के बल को और बढ़ा देगा। हालांकि काम एवं कारोबार के क्षेत्रों में कुछ असहज स्थितिओं को हटाने के लिये आज आपको समीक्षात्मक अध्ययन की जरूरत होगी। स्वास्थ्य अच्छा होगा। किन्तु बाहर के कामों निवेश एवं विदेश में कुछ परेशान होंगे।
कुम्भ: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। जिससे आजीविका के क्षेत्रों में आपको कष्ट हो सकते हैं। अपने विवेक एवं साहस का प्रयोग करना होगा। सेहत के लिये आज का दिन कुछ कष्टप्रद हो सकता हैं। धन व्यय की स्थिति और बढ़ी हुई होगी। हालांकि कुछ आगामी लाभ के दायरे का विस्तार होगा।
मीन: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आपकी आमदनी और अच्छी होने के आसार होगे। चाहे एव अभिनय एवं खेल के क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा आदि के क्षेत्र हो आपको लाभ निश्चित रूप से मिलेगा। अध्ययन के क्षेत्रों में तीव्रता से आगे होगे। पे्रम संबंधों में साथी के साथ घनिष्टा होगी। जिससे खुश होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------