मेष: आज आप अपने अधीनस्थ कर्मियों तथा संबंधित विषयों में लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार होंगे। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने की मंशा होगी। किन्तु आज कोई इस दिशा में खास सफलता नहीं होगी। जिससे आपके अन्तर मन में असंतोष होगा।
वृषभ: आज आप अपने गृहस्थ जीवन को और सुन्दर व सकारात्मक बनाने के लिए कार्यरत होंगे। आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। सेहत के लिए आज का दिन ठीक होगा। आपके चेहरे की रौनक बनी हुई होगी। किसी फर्म के साथ पूर्व के लेन-देन के मामलों को निपटाने के लिए भाग-दौड़ करनी होगी।
मिथुन: आज आप किसी अपने प्रतिद्वन्दीं को पीछे छोडऩे का खाका तैयार करने में लगे हुए होंगे। जिससे क्षेत्रीय बाजार में आपकी साख कायम रह सके। सेहत में पीड़ाओं की स्थिति उभरने से किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है। किसी फर्म के तय मानकों में काम करने में सक्षम होंगे। निजी संबंध तनाव युक्त होंगे।
कर्क: आज का दिन आपके लिए शुभ व सकारात्मक हो चुका है। जिससे आप अपने कामों को और तेजी के साथ करने में लगे हुए होंगे। आज किसी फर्म के द्वारा समझौतों के अनुसार कामों को पूरा करने में सक्षम होंगे। सेहत के लिए आज का अच्छा होगा। आज आपको अध्ययन के क्षेत्रों में कोई बड़ी कामयाबी होगी।
सिंह: आज का दिन आपके रूतबे को और बढ़ाने वाला होगा। आप अपने संस्था के विकास के साथ ही उससे संबंधित कर्मचारियों की सुख-सुविधाओं को विस्तार देने के मूड में होंगे। सार्वजनिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा और बढ़ी हुई होगी। आपके चेहरे की रौनक बर्करार होगी। किसी मित्र की वादा खिलाफी से परेशान होंगे।
कन्या: आज आप किसी प्रसिद्ध तीर्थ व देव स्थान में जाने के लिए तैयार होंगे। आप ईश्वर की शक्ति एवं सत्ता का एहसास करने में लगे हुए होंगे। कुछ ऐसे प्रश्नों का उत्तर आप स्वत: तलाश कर लेंगे। जो बहुत समय से आपके दिमाग में कौंध जाते हैं। किन्तु पिता के सेहत की चिंता होगी। जिससे उन्हें दवा दिलानी होगी।
तुला: आज आप अपने अर्थ तंत्र को विकसित करने के लिए तत्पर होंगे। आप यदि कोई परम्परागत व्यापार करते हैं, तो उसे समय की मांग के अनुरूप बनाने के पहलुओं पर ध्यान देंगे। नए सम्पर्कों को बनाने में समय व धन लगाना पड़ सकता हैं। हालांकि निजी संबंधों में आवेशित होकर साथी को खरी खोटी कह देगे।
वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए एक अवसर की तरह होगा। जिससे आपके मन में खुशी ही खुशी होगी। व्यवसाय को बढ़ाने तथा बाजार में प्रतिष्ठा स्थापित करने में बड़ी इच्छा होगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे। धन निवेश व विदेश की देयताओं को चुकाने में आपको कुछ परेशानी होगी। स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा।
धनु: आज आप कहीं दूर शहर में जाने का प्लॉन कर सकते हैं। चाहे वह समारोहों को सम्बोधित करने की बात हो या फिर कामों को करने की आपके पास उम्दा अवसर होंगे। हालांकि इन अवसरों के प्रयोग मे चुनौतियां भी आपके पास होगी। जिससे परेशान होंगे। स्वास्थ्य में कब्ज, मूत्र, सांस के रोग उभर सकते हैं।
मकर: आज का दिन आपको जहां काम-काजी जीवन में सम्मान दिलाने वाला होगा। वहीं किसी सरकारी व निजी संस्थाओं के साक्षात्कार में आप सफल होंगे। फिल्म, कला, साहित्य के क्षेत्रों में आप कोई सफलता की बड़ी मिसाल पेश कर देंगे। पे्रम संबंधो में साथी की कुछ बातें आपके मन को छू सकती हैं।
कुम्भ: आज का दिन आपके लिए दोहरे लाभ की स्थिति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने की मंशा प्रबल होने की संकेत दे रही है। मन में सकारात्मक विचारों का उदय होगा। घर में समारोहों के आयोजन में परेशान होंगे।
मीन: आज का दिन लेखन, गणित, सूचना व संवाद के क्षेत्रों में आपको अच्छी बढ़त देने वाला होगा। जिससे आपके मन में उत्साह की स्थिति होगी। अध्ययन के क्षेत्रों में आपकी बुद्धि और कुशाग्र होगी। आपके स्मरण शक्ति में इजाफा होगा। किन्तु सेहत में कुछ दिक्कतें होगी। डाक्टर की सलाह से उपचार लेना हेागा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------