मेष: आज इस राशि से चन्द्रमा अष्टम भावगत गोचर में होंगे। जो आपके आर्थिक व्यय को बढ़ाने वाला तथा प्रवास एवं यात्राओं में कष्टप्रद हो सकता है। आजीविका के क्षेत्रों को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य में रोग एवं पीड़ाओं की स्थिति से परेशान होंगे। पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति से बचने के लिये मधुर वाणी का प्रयोग करें।
वृषभ: आज इस राशि से दारा भावगत चन्द्रमा गोचर में होंगे। जो कारोबारी जीवन में आपके लिये सहयोगी एवं लाभप्रद बना हुआ होगा। आपके कार्य क्षेत्र में कई बढ़त की सम्भावनायें होंगी। जिससे आप प्रसन्न होंगे। घर गृहस्थी मोटे तौर पर सामान्य रूप से चलती हुई होगी। किन्तु पे्रम संबंधों में कुछ तनाव और सेहत में पीड़ा हो सकती हैं।
मिथुन: आज इस राशि के रोगभावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। लेन-देन में विरोध एवं परस्पर दावों में मतभेद उभर सकते हैं। अत: सूझबूझ से काम लेने की जरूरत होगी। आज किसी रिश्तेदार के नजदीक जाने को तैयार होंगे। व्यापार में मुनाफे को बढ़ाने की चुनौती होगी। आर्थिक व्यय बढऩे से परेशान होंगे। सेहत मे पीड़ा हो सकती है।
कर्क: आज इस राशि के पंचम भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। फिल्म एवं कलाओं तथा प्रबंधन आदि के संबंधित क्षेत्रों में आपको शुभ अवसरों को देने वाला होगा। यदि किसी रचनात्मक कार्य से जुड़े हैं, तो आपको अधिक परिश्रम करने की जरूरत होगी। किन्तु निवेश एवं विदेश तथा कानून या बदले की कार्यवाही को लेकर परेशान होंगे।
सिंह: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको कार्य एवं व्यापार में पुन: लाभ को बनाने और पिछली सुस्ती को दूर करने की चुनौती देने वाला होगा। यदि नौकरी करने वाले हंै तो आपको आज अधिकारियों के साथ किसी समीक्षा बैठक में शामिल होने की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।
कन्या: आज इस राशि से पराक्रम भावगत चन्द्र का गोचर होगा। जो आपको घर परिवार के साथ मेल मिलाप बढ़ाने वाला होगा। ऐसे में आप किस परोपकार के काम को पूरा करने में जोर देंगे। कार्य एवं व्यापार में बढ़त हेतु आपको और प्रयासों को तेज करने की जरूरत होगी। किन्तु सेहत में कुछ पीड़ा एवं कष्ट की स्थिति आ सकती हैं।
तुला: आज इस राशि से धनभाव गत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो आपको भूमि एवं भवन के मामलों मे लाभकारी बना हुआ होगा। आज आप ऐसे किसी सम्पत्ति को खरीदने एवं बेचने की योजना बना सकते हंै, जो कि आपके अधिकार क्षेत्र में है। हालांकि सेहत में सिर दर्द एवं गर्दन के दर्द हो सकते है। विदेश एवं निवेश में फायदा होगा।
वृश्चिक: आज इस राशि से लग्न भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो नीचगत होकर भी अपके लिये लाभकारी होगा। जिससे सेहत की समस्याओं को दूर करने में अच्छी प्रगति होगी। आज अपने वैवाहिक जीवन में खुशियों की तरफ होंगे। जिससे जीवन साथी के अनुकूल खरीद हो सकती है। किन्तु प्रवास एवं विदेश में नुकसान हो सकता है।
धनु: आज इस राशि से व्यय भावगत चन्द्रमा का भ्रमण होगा। जो आपको किसी कूटनीति एवं अदालती मामले या फिर लड़ाई झगड़े में अच्छी सफलता को देने वाला होगा। किन्तु आज आपका धन अधिक व्यय होगा। जिससे आप कुछ परेशन होंगे। स्वास्थ्य में भी पीड़ाओं की स्थिति हो सकती है। जीवन साथी से दूरी बनी रहने के आसार होंगे।
मकर: आज इस राशि से आय भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। फिल्म एवं अभिनय के क्षेत्रों में आपकी अदाओं एवं कलाओं को अच्छी ख्याति मिलने के आसार होंगे। भौतिक सुखों को बढ़ाने के लिये और प्रयास करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य के लिये आज का दिन सामान्य होगा। बच्चों की बातों से मन प्रसन्न होगा। प्रेम संबंध हैं तो अच्छे होंगे।
कुम्भ: आज इस राशि से कर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर बना हुआ होगा। जो आपको औद्योगिक एवं कार्मिक क्षेत्रों में वृद्धि देने वाला होगा। यदि आप किसी संस्था एवं सरकार के कर्मचारी है, तो आपको आज कोई पुरस्कार एवं सराहना प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्छा होगा। किन्तु बच्चों की प्रगति को लेकर परेशान होगे। प्रेम संबंध है तो तनाव होंगे।
मीन: आज इस राशि से धर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जो कि आपके रहन-सहन को और उच्च किस्म का करने वाला होगा। आज अपने भाई बहनों के और नजदीक होगे। परस्पर सहयोग एवं समाजस्य की स्थिति होगी। किन्तु किसी मशीन एवं वाहन के मामलों में परेशान होंगे। सेहत में रक्त एवं सांस के विकार हो सकते है। जिससे परेशान होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------