मेष: आज चन्द्रमा दाराभावगत गोचर में होंगे। जो आपके कारोबारी जीवन में बढ़त की स्थिति देने वाले होंगे। जिससे आप प्रसन्न होंगे। हालांकि तकनीक एवं प्रबंधन को दुरूस्त करने और समय पर कामों को पूरा करने के लिये आपको और अधिक मेहनत की जरूरत बनी हुई होगी। पत्नी एवं बच्चों से तालमेल होगा। कानूनी मामलें में आपको भाग-दौड़ करना होगा।
वृषभ: आज का ग्रहीय गोचर षष्ठ भाव में होगा। जो आपके लिये कानूनी मामलों में कुछ बढ़त को देने वाला होगा। हालांकि आज आप अपने किसी नजदीकी को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। आज दिया हुआ ऋण एवं पैसा पुन: मिलने की सम्भावना बनी हुई होगी। सेहत के लिये दिन कमजोर होगा। जरूरी चिकित्सीय सलाह लेते रहें। अन्यथा हानि हो सकती है।
मिथुन: आज इस राशि में चन्द्रमा सुत भाव में गोचर में होगे। जिससे आपको अपनी आय को और पुष्ट करने तथा संबंधित व्यापार में लाभ कमाने के अवसर होगे। जिससे खुश होंगे। वैवाहिक जीवन में संतान की पक्ष की तरफ से खुशी का समाचार प्राप्त होगा। पे्रम संबंध और मधुर होने के संकेत देगे। हालांकि बाहरी मामलों को लेकर परेशानी की स्थिति होगी।
कर्क: आज इस राशि से सुख भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके कार्य एवं व्यापार में मान सम्मान को देने वाला होगा। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। यदि आप रोजगार की तलाश में है। तो आपको आज अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। हालांकि किसी वरिष्ठ अधिकारी या परिवार के वरिष्ठ जनों से तनाव मिल सकते हैं। सूझबूझ से काम लें।
सिंह: आज इसी राशि से तृतीय भाव में चन्द्रमा का गोचर कई कामों में आपकी प्रसन्नता को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। आपके द्वारा लिये गये निर्णयों की प्रशंसा होगी। आज आप किसी वरिष्ठ अधिकारी या फिर परिवार के ही लोगों से सराहना प्राप्त करेंगे। हालांकि कामों में चुनौती का दौर आज भी दिखेगा। सेहत में पीड़ायें उभरने के आसार हैं।
कन्या: आज इस राशि से द्वितीय भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके ज्ञान एवं सूझबूझ की परीक्षा ले सकता है तथा आपको अपने कामों को पूरा करने के लिये कुछ अवसरों को देगा। चाहे आप किसी तकनीक के कामों से जुड़े हुये हो या फिर उत्पादन एवं विक्रय के कामों से जुड़े हुये हो आपको लाभ होगा। धन व्यय अधिक होगा। सेहत में कुछ पीड़ा हो सकती है।
तुला: आज इसी राशि में चन्द्रमा का गोचर होगा। जो शारीरिक रौनकता को बढ़ाने वाला होगा। घर परिवार में चाहत एवं परस्पर सद्भाव की स्थिति हो सकती है। जिससे आप खुश होंगे। आज का दिन आपके कारोबार एवं सेवाओं में मुनाफे वाला होगा। चाहे आप किसी प्रबंधन तंत्र से जुड़े हुये हों या उत्पादन एवं विक्रय की चैन से जुड़े हुये हो आपको लाभ होगा।
वृश्चिक: आज व्यय भाव में चन्द्रमा का गोचर आपके लिये लाभकारी होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। आज कुछ लेन-देन एवं भूमि के मामलों को भी सुलझाने में प्रगति होगी। यदि आप व्यापारी है या फिर कोई कर्मचारी है, तो आपको अच्छी बढ़त प्राप्त होगी। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ा होगी। उपचार की जरूरत हो सकती हैं पे्रम संबंधों में तकरार से परेशान होंगे।
धनु: आज आय भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके मन को तरोताजा रखने वाला होगा। संतान पक्ष को आगे बढ़ाने में अच्छी प्रगति होगी। आप चाहे छोटे व्यापारी हो या बड़े आज अच्छी आमदनी की स्थिति बनी हुई है। यदि आप अध्ययन एवं कला साहित्य एवं फिल्म तथा न्याय के क्षेत्रों से जुडे हैं तो आपकी प्रतिष्ठा होगी। हालांकि शरीर में पीड़ा हो सकती है।
मकर: आज कर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर आपको और कर्मठ बनाने वाला तथा पद एवं प्रतिष्ठा को उच्च करने के अवसरों को देने वाला होगा। हालांकि ऐसे मामले चाहे वह राजनीति के हो या फिर कोई व्यापारिक हो। वहां आपको सावधानी बनाकर चलने की जरूरत बनी होगी। किसी वरिष्ठ से कुछ तनाव हो सकते हैं। आज धन का अधिक व्यय होगा।
कुम्भ: आज भाग्य भावगत चन्द्रमा का गोचर आपके पराक्रम को और अच्छा करने वाला तथा पारिवारिक जीवन में मेल मिलाप को देने वाला होगा। बहुत सम्भव है कि कुछ धर्म लाभ एवं परोपकार के कामों को आज करे। हालांकि प्रवास एवं यात्राओं को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है। व्यापारिक मामलों में कुछ चुनौतियों का दौर आ सकता है।
मीन: आज इस राशि से अष्टम भाव में चन्द्रमा का गोचर प्रवास एवं बाहरी कामों में आपको बढ़त देने वाले होंगे। बहुत सम्भव है कि आपको अचानक कुछ लाभ प्राप्त होगा। हालांकि सेहत में कुछ पीड़ायें एवं रोग हो सकते हैं। उचित उपचार लेना जरूरी होगा। धार्मिक कामों को अंतिम रूप देने की चुनौती हो सकती है। धैर्य से चलना फायदेमंद होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------