मेष: आज का दिन आपको जहां अपने रहन-सहन को अच्छा बनाने के लिए कई अवसर देने वाला होगा। वहीं कामों को और समुन्नत बनाने वाला होगा। आप अपने स्तर पर पूरे प्रयास में होंगे। फलत: आपको अच्छी सफलता होगी। काम-काजी जीवन में पदोन्नति के संकेत हैं। किन्तु किसी वरिष्ठ व्यक्ति के साथ तनाव गहरे होंगे।
वृषभ: आज आप एक अच्छे इंसान के रूप में आगे बढऩे के कुछ उम्दा उदाहारण लोगों के सक्षम पेश करने में लगे हुए होंगे। आपके इन प्रयासों में कामयाबी की अच्छी खासी झलक होगी। चाहे वह तकनीक शिक्षा के क्षेत्र हो या फिर साहित्य शिक्षा के क्षेत्र हो। प्रगति की स्थिति होगी। पे्रम संबंधों में साथी के साथ मतभेद होंगे।
मिथुन: आज आप किसी मेले व बाजार में विक्रय लक्ष्य व लाभ हासिल करने की तैयारी में होंगे। आने वाली कठिनाइयों से निपटाने के लिए उनका खाका खींचने को तैयार होंगे। आपको इस दिशा में अच्छी खासी ऊर्जा को व्यय करना होगा। पे्रम संबंधों में तनाव के संकेत मिल रहे हैं। साथी के अन्तर मन में नाराजगी होगी।
कर्क: आज का दिन आपके लिए शुभ व सकारात्मक संकेत देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे। उद्योग धंधों के क्षेत्रों में तेजी से बढ़त हासिल करने की योजनाओं को मूर्तरूप देने में व्यस्त होंगे। सेहत के लिए दिन बढिय़ा होगा। यदि कोई पहले की बीमारी है, तो उसमें कमी होगी। रोग प्रतिरोधक क्षमताओं में इजाफा होगा।
सिंह: आज आप बढ़ती हुई साख को और स्थिर रखने के लिए काम करने में लगे हुए होंगे। हालांकि आपको दूर दराज के क्षेत्रों में यात्रा हेतु निकलना होगा। अपने निश्चित स्थान को पाने में आपको पहले से निकलना होगा। सेहत के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा। धन निवेश के मामलों में बढ़त होगी। प्रयासों को तेज करें।
कन्या: आज आप अपने बढ़ते हुए कर्ज के बोझ को कम करने में सक्षम होंगे। अपनी आमदनी का कुछ भाग संबंधित संस्था व व्यक्ति को देगे। जिससे देनदारी के भार को हल्का करने में सहयोग होगा। पे्रम संबंध मधुर बने हुए होंगे। आज का दिन आपको शैक्षिक प्रगति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होंगे।
तुला: आज का दिन शुभ व सकारात्मक संकेत देने वाला होगा। सेहत पहले से चुस्त व तंदुरूस्त होगी काम के साथ खान-पान का भी ध्यान देते हुए होंगे। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको पदोन्नति के संकेत हैं। धन के साथ कुछ प्रतिष्ठा का लाभ होगा। बच्चों की शिक्षा को और उच्च करने में परेशान होंगे।
वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए बेहतर व अनुकूल होगा। आप जहां सकारात्मक ऊर्जा से युक्त होंगे। वहीं राजनैतिक व सामाजिक जीवन में अच्छी प्रगति अर्जित करने में प्रगति की स्थिति होगी। स्वास्थ्य के मामलों में आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ समय तक उपचार लेने की जरूरत होगी।
धनु: आज आप अपने धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त हेतु और ध्यान देने में लगे हुए होंगे। जिससे आने वाला समय आपका होगा। कुछ अनुबंध व सेवाओं को पुन: ऊर्जान्वित करने में लगे होंगे। ऐसे जातक जो समय से उपयुक्त व्यायाम नहीं करते उन्हें आज का दिन हाथ व कंधे में पीड़ा देने वाला होगा।
मकर: आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष होगा। चाहे वह सेहत के दृष्टिकोण हो या फिर आजीविका के क्षेत्र हों। आपको अच्छी बढ़त होगी। वैवाहिक जीवन में अच्छी बढ़त होगी। जिससे प्रसन्न होंगे। किन्तु परिवार के सदस्यों से आपको किसी बात में डांटखानी पड़ सकती है। गलतियों को सुधारने की जरूरत होगी।
कुम्भ: आज का दिन आपको कुछ चुनौती देने वाला होगा। आजीविका के क्षेत्रों में कम हो रही प्रतिष्ठा को पाने के लिए आप लगातार संघर्षशील होंगे। किन्तु सेहत में पीड़ाओं की स्थिति होने से आपको किसी चिकित्सक की उचित सलाह की जरूरत होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त की स्थिति होगी।
मीन: आज के दिन को आप और अच्छा बनाने के अवसरों से युक्त होंगे। लिहाजा आपकी शैक्षिक प्रगति के अच्छे संकेत हैं। हालांकि आपको इस दिशा में प्रयास करना होगा। आज अच्छे अवसरों की कमी नहीं होगी। कारोबारी जीवन में आमदनी के अवसर होंगे। आप अपने रहन-सहन को और उच्च कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------