जम्मू (वीकैंड रिपोर्ट) : Mata Vaishno Devi Yatra : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों मौसम काफी खराब है। खराब मौसम की वजह से श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का नया मार्ग बंद कर दिया गया है। वहीं, रियासी जिले में आज मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है। हालांकि यात्रा पुराने ट्रैक पर सुचारू रूप से चल रही है। यह जानकारी रियासी जिले के एसएसपी अमित गुप्ता ने दी है।
यह भी पढ़ें : Punjab Flood Situation : पंजाब में बाढ़ ने मचाई तबाही, इस नदी में छोड़ा 1.71 लाख क्यूसेक पानी
Mata Vaishno Devi Yatra : रियासी के एसएसपी अमित गुप्ता ने कहा, ‘खराब मौसम के कारण श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर का नया मार्ग बंद कर दिया गया है, जबकि रियासी जिले में आज मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है। यात्रा पुराने ट्रैक से सुचारू रूप से चल रही है। ’ अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में, भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में बैटरी कार सेवा को भी निलंबित करना पड़ा। यह फैसला भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------