जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Maa Baglamukhi Dham :मां बगलामुखी धाम, गुलमोहर सिटी, नजदीक लम्मा पिंड चाैक में 19 नवंबर को तुलसी विवाह करवाया जा रहा है। 18 नवंबर दिन शनिवार को शाम छह बजे शगुन होगा और 19 नवंबर शाम 6 बजे तुलसी विवाह होगा। रात 8 बजे प्रीति भोज होगा।
Tulsi Vivah at Maa Baglamukhi Dham
संचालक नवजीत भारद्वाज ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि भक्त इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। उन्होंने अहम जानकारी देते हुए कहा कि कई भक्त शालिग्राम जी और तुलसी जी के विवाह की बजाय लड्डू गोपाल जी से तुलसी जी का विवाह करवाते हैं जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि परंपरा के मुताबिक शालिग्राम जी और तुलसी जी का विवाह ही होना है इसलिए उसी परंपरा को ही निभाया जाए।
Tulsi Vivah at Maa Baglamukhi Dham : उन्होनें बताया कि इस मौके विवाह की सारी रस्में अदा की जाएंगीं व सामुहिक रात्री प्रीति भोज भी विवाह की तरह ही ओयोजित किया जाएगा। जो भक्त प्रभू शालीग्राम जी के बराती या मां तुलसी जी के सगे संबधीयों के कर्तव्य निभाना चाहते हैं वह उनसे या मंदिर प्रबंधक कमेटी से पहले संपर्क कर सकते हैं।
वहीं, आज मां बगलामुखी धाम में साप्ताहिक हवन यज्ञ किया गया। भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाकर हवन कुंड में आहुतियां डालीं। इस मौके दर्जनों भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------