जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : July Festival 2023 : जुलाई का महीना शुरू हो गया है। हिंदू धर्म में जुलाई के महीने का विशेष महत्व होता है। जुलाई के महीने में कई व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। जुलाई महीने के शुरुआत होते ही भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन शुरू हो जाएगा। जुलाई के महीने में सावन के अलावा गुरु पूर्णिमा, एकादशी के व्रत, हरियाली अमावस्या और कर्क संक्रांति जैसे कई बड़े व्रत-त्योहार आएंगे। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कब-कब कौन से प्रमुख व्रत त्योहार मनाएं जाएंगे-
यह भी पढ़ें : Sawan 2023 : सावन में ज़रूर करें इन मंदिरों के दर्शन, मिलेगा शुभ फल
July Festival List 2023 : जुलाई माह के व्रत-त्योहार
1 जुलाई – शनि प्रदोष व्रत, जया पार्वती व्रत
2 जुलाई – कोकिला व्रत
3 जुलाई – आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा
4 जुलाई – सावन शुरू, पहला मंगला गौरी व्रत
6 जुलाई – गजानन संकष्टी चतुर्थी
7 जुलाई – पंचक शुरू
9 जुलाई – कालाष्टमी
10 जुलाई – पहला सावन सोमवार
11 जुलाई – दूसरा मंगला गौरी व्रत
13 जुलाई – कामिका एकादशी
14 जुलाई – शुक्र प्रदोष व्रत
15 जुलाई – सावन मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई – कर्क संक्रांति
17 जुलाई – श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, दूसरा सावन सोमवार, हरियाली अमावस्या
18 जुलाई – अधिकमास शुरू, तीसरा मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई – विनायक चतुर्थी
24 जुलाई – तीसरा सावन सोमवार
25 जुलाई – चौथा मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई – पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई – रवि प्रदोष व्रत
31 जुलाई – चौथा सावन सोमवार
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------