चिंतपूर्णी (वीकैंड रिपोर्ट): चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में माता रानी के दर्शनों के लिए अब दर्शन पर्ची की जरूरत नहीं होगी। मां के भक्त बिना दर्शन पर्ची के ही चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में माथा टेक सकते हैं।वीरवार से मंदिर प्रशासन ने तीनों जगह चल रहे दर्शन पर्ची सिस्टम को हटा दिया है और श्रदालुओं की सुविधा के लिए बिना दर्शन पर्ची के मंदिर भेजने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
मंदिर प्रशासन ने ये निर्णय पंचायत चुनावों के मद्देनजर होमगार्ड जवानों की डयूटीयों के लगने के कारण लिया है क्योंकि तीन जगह चल रहे दर्शन पर्ची देने की सारी व्यवस्था होमगार्ड जवानों के हवाले थी लेकिन अब हिमाचल में पंचायत चुनाव के चलते सारी फोर्स चुनावों में लग गई है इस कारण मंदिर प्रशासन ने दर्शन पर्ची काउंटर हटाने का फैसला लिया है।
वंही ठंड का मौसम होने के कारण वैसे भी चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) खाली पड़ा हुआ है और रोजाना श्रदालुओं की संख्या भी बेहद कम दिख रही है यही नहीं फरवरी मार्च तक चिंतपूर्णी में पूरी तरह से मंदी छाई रहती है जिस कारण बिना दर्शन पर्ची श्रदालुओं को मंदिर में दर्शन करने की व्यवस्था फरवरी महीने तक रह सकती है।फिहलाल मंदिर प्रशासन ने दर्शन पर्ची के बिना दर्शन करने का 23जनवरी तक रखा है जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इससे पहले चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में दर्शनों के लिए तीन जगह श्रदालुओं को दर्शन पर्ची दी जा रही थी जिन्हें होमगार्ड दे रहे थे लेकिन अब वैसे कोरोना का रिकवरी रेट पहले से काफी ज्यादा बेहतर हो गया है और सारी गतिविधियां भी धीरे धीरे शुरू हो गई हैं जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन भी श्रदालुओं की सुविधा के लिए लगाई गई बंदिशों को धीरे धीरे हटा रहा है।उधर मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर (Chintpurni Temple) में दर्शनों के लिए दर्शन पर्ची के साथ दर्शन करने की व्यवस्था को फिहलाल हटा दिया गया है।
अब श्रदालु बिना दर्शन पर्ची के भी मंदिर जा सकते हैं।उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों में होमगार्ड की ड्यूटियां लगने के कारण मंदिर में तैनात सभी होमगार्ड जवानों को यंहा से जाना पड़ा है।मंदिर अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों के लिए बिना दर्शन पर्ची के ही मंदिर जाने की व्यवस्था रहेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------