जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस (Corona virus) की वैक्सीन (vaccine) का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कोरोना वैक्सीन अब जालंधर पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले कोरोना वैक्सीन (Corona virus) वितरण के लिए होशियारपुर, अमृतसर, मोहाली व बठिंडा में सैंटर बनाए थे लेकिन अंतिम क्षणों में लिए गए निर्णय के मुताबिक अब पूरे राज्य में कोरोना की वैक्सीन (vaccine) चंडीगढ़ से ही सप्लाई की जाएगी। इसलिए आज चंडीगढ़ से कोरोना की वैक्सीन जालंधर पहुंच गई है।
डिप्टी कमिश्नर जालंधर ने बताया कि ज़िला प्रशासन ने इस टीकाकरण मुहिम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए पाँच सैशन साइट जिन में सब डिविज़नल सरकारी अस्पताल नकोदर, अरबन कम्यूनटी स्वास्थ्य केंद्र बस्ती गुजां, एस.जी.एल.चैरीटेबल अस्पताल, श्रीमन अस्पताल और सिविल अस्पताल (Civil hospital) जालंधर की चयन की गई है। उन्होंने बताया कि ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िले में इस टीकाकरण मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए 29 स्थानों की चयन की गई है, जिन में अलग -अलग कम्यूंटी सेहत केंद्र, मूलभूत स्वास्थ्य केंद्र, ज़िला अस्पताल, सब डिविज़न स्तर के अस्पताल और कुछ प्राईवेट अस्पताल शामिल हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िलो में 12 लाख वैक्सीन का भंडार करन के लिए 57 कोल्ड चेन पुआइंट बनाऐ गए हैं जिन में 11 पुआइंटों को (आठ ग्रामीण और तीन शहरी) को वैक्सीन के भंडार के लिए इस्तेमाल करा जायेगा। इस सम्बन्धित और जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पहली ख़ुराक के बाद 28 दिनों बाद चुने गए स्वास्थ्य वर्करों को दूसरी ख़ुराक दी जायेगी और इस टीकाकरण मुहिम को सफलता पहले नेपरे चढाने के लिए सभी पुख़ता प्रबंधों को यकीनी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड -19 महामारी विरुद्ध 29 स्थानों पर टीकाकरण के लिए 31 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया और हरेक टीम को 100 लाभपातरियों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह एक दिन में 2900 स्वास्थ्य वर्करों को कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। इस अवसर पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट राहुल सिंधु, डा.जय इन्द्र सिंह, गौरव जैन, विनीत कुमार, डा.संजीव शर्मा, सिविल सर्जन डा.बलविन्दर सिंह और ज़िला टीकाकरण अधिकारी राकेश चोपड़ा भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------