
देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- 24 hour ban on Chardham Yatra lifted : चारधाम यात्रा पर 24 घंटे का प्रतिबंध हटा लिया गया है। कमिश्नर ने बताया कि यात्रा मार्ग से लगे जिलों के संबंधित जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश के चलते रविवार को राज्य प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया था।
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए गढ़वाल डिवीजनल कमिश्नर ने कहा था कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। उत्तराखंड में मानसून ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते रविवार को प्रदेशभर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। पहाड़ से लेकर मैदान तक, हर तरफ बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव, सड़क अवरोध और नदियों का उफान देखने को मिला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




