जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Yuva Morcha Rally : आज भारतीय जनता युवा मोर्चा होशियारपुर के प्रधान राजा सैनी की अध्यक्षता मे सैंकड़ों युवाओं के साथ मोटरसाइकल रैली निकाली। जिसमे पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट), युवा नेता जिंदु सैनी एवं समापन पर भाजपा कार्यालय मे जिला भाजपा प्रधान निपुण शर्मा विशेष रूप से पहुंचे।इस रैली मे युवाओं ने ‘’अटल जी अमर रहे,जब तक सूरज चाँद रहेगा अटल आपका नाम रहेगा’’ के नारे लगाए और जिला भाजपा कार्यालय पहुंच स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपाई को पुष्पअर्पित कर श्रधांजलि दी।
इस अवसर पर पंजाब भाजपा युवा मोर्चा उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की ने सफल कार्यक्रम करने पर जिला प्रधान राजा सैनी व उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा आज के दिन हम सब संकल्प कर पंजाब मे भाजपा की सरकार बना अटल जी का सपना साकार करेंगे जिसके लिए हम सब युवा एकजुट होकर अपने सभी दोस्त मित्र रिश्तेदारो एवं जानकारो को संपर्क कर भाजपा को चुनावों मे समर्थन सहयोग करने के लिए लामबंद करने का निश्चय कर कार्य करे। इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान निपुण शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की पंजाब मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही गोलीबारी,गुंडागर्दी,विस्फोट,लूटपाट की घटनाओं से जनता को राहत व सुशासन कांग्रस नही केवल भाजपा ही देगी क्युकी पंजाब सरकार पूर्ण रूप से लोगों को सुरक्षा और सुविधा देने मे फेल हो गयी है।
Yuva Morcha Rally : इस अवसर पर प्रधान राजा सैनी ने सभी आए हुए युवा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर कहा की युवाओं मे भारी उत्साह को देख साफ दिख रहा है की होशियारपुर के नौजवान आने वाले विधानसभा चुनावों मे कमल खिलाने को तैयार बैठे है।इस मौक़े पर करन मेहता,रमनदीप सैनी,दिलबाग सिंह बाग़ी,अशवनी ठाकुर,विकास ठाकुर,मौनटी ठाकुर,कमल सैनी,रजत शर्मा,सूखजीत रैहल,अंकित नय्यर,विशु परमार,दीक्षांत ठाकुर,रंजित सिंह रनिया,परमिंदर बजाज,विक्की सैनी,रूपेश चोपड़ा,विकास जौनी,कृष्ण चौधरी,गुरविंदर सिंह गिल,संजीव चड्ढा आदि भारी संख्या मे युवा हाज़िर थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------