चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कुछ दिनों की बारिश के बाद उमस और गर्मी ने फिर से कहर शुरू। हालांकि पिछले सप्ताह मानसून के दोबारा सक्रिय होने से पंजाब में मौसम सुहावना हो गया था। परन्तु फिर से अब मौसम की मार पड़नी शुरू हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों दौरान देश के ज़्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर -पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उत्तरी उड़ीसा और पश्चिमी बंगाल के तटों के पास कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिससे उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने का आसार है।
उत्तर भारत के अलग अलग राज्यों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में नमी वाला मौसम है। हालांकि पंजाब समेत उत्तर भारत में अगले 36 घंटों तक बारिश के कोई आसार है। हालांकि कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाने के अलावा हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, इससे गर्मी से राहत मिलेगी।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------