जयपुर ( वीकैंड रिपोर्ट ) – राजस्थान के कई जिलों में 11 अप्रैल को कोरोना टीका लगाने का कार्य रोकना पड़ सकता है। सीएम अशोक गहलोत ने इसके संकेत दिए हैं। सीएम ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि केन्द्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की 3.83 लाख डोजेज का अगला माल 12 अप्रैल को आना विचलित है। इस कारण कल राजस्थान में कई जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य बंद करना पड़ेगा। 3.83 लाख डोजेज से भी एक दिन से अधिक वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में 1.2 दिन, बिहार में 1.6 दिन, उत्तर प्रदेश में 2.5 दिन, उत्तराखंड में 2.9 दिन, ओडिशा में 3.2 दिन, मध्य प्रदेश में 3.5 दिन और महाराष्ट्र में 3.8 दिन की डोजेज ही शेष थीं। वहां भी वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही हैं।
सीएम ने ट्वीट में लिखा कि कई राज्यों से आज वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीन उपलब्ध ना होने की तस्वीरें सामने आई हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार को स्पष्ट तौर पर वैक्सीन की कमी होने की बात सार्वजनिक तौर पर कहनी चाहिए। वैक्सीनेशन के कार्य में कोई राजनीति नहीं की जा रही है, अनेक राज्यों में वैक्सीन की कमी है। केन्द्र सरकार को सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन डोजेज की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------