होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Tikshan Sood, Former cabinet minister Tikshan Sood के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिसमें Village Ravidas Nagar, Adamwal से आए लोगों ने बताया कि Central Government द्वारा जारी Kisan Samman Nidhi के पैसे उनको नहीं मिल रहे, क्योंकि वह अपनी समस्या लेकर जिस Department के पास जाते हैं वह अपनी Responsibility टाल कर दूसरे Department के पास भेज देते हैं।
Ravidas Nagar से आए एक बुजुर्ग ने बताया कि Old Age Pension की Files लेकर दर-दर भटक रहा है, परंतु उसका काम नहीं हो रहा। इसी तरह गलत तौर पर लगाए गए Electric Poles से परेशान तथा सड़कों की बुरी हालत से परेशान लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। Sood ने संबधित Officers से संपर्क करके उनकी समस्याओं का Solution करवाया।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
इस मौके पर Sood ने कहा कि प्रदेश में चल रही नाकमी सरकार के कारण सरकारी Machinery ढीली हो चुकी है। जिससे Poor People को छोटे-छोटे कामों में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। Tikshan Sood, इस मौके पर Yashpal Sharma के इलावा Suresh Pandey, Ajay Kumar, Raju Pandey आदि भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------