होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Tikshan Sood demands CBI Investigation, BJP Leaders पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, सुरेश भाटिया, अश्वनी गैंद ने प्रेस नोट जारी करके कहा है कि गत दिवस एक पत्रकार वार्ता करके संगरूर की A.P. Refinery ने सरकार के चहेते उद्योग इकाइयों को अवैध लाभ पहुंचाने के लिए जो उनके साथ धक्केशाही तथा पुलिस जादतिओं की बात कही है उससे आम पंजाबियों के सिर शर्म से झुक गए हैं।
पंजाब में Industry को बढ़ावा देने के लिए Invest Punjab Scheme बनाकर मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री व पूरी सरकार ने खूब ढिंढोरा पीटा, परंतु वहां के बिगड़ते हुए हालात, सरकार की उदासीनता, भ्रष्टाचार व गलत नीतियों के कारण कोई भी इन्वेस्टर पंजाब में नए उद्योग लगाने नहीं पहुंचा। Industry Department की जिन एजेंसियों P.S.I.D.C., Infotech आदि द्वारा Focal Point बनाकर जहां अन्य तरीकों से उद्योग को सस्ती जमीने उपलब्ध करवाने का काम सौंपा गया था।
Tikshan Sood demands CBI Investigation, उद्योग विभाग में व्याप्त चलते घोटाले के कारण फोकल प्वाइंट तो नहीं बने परंतु जो विभाग के पास जब्त होकर Plot वापस आए उन्हें भी Officers and Politicians की मिलीभगत तथा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते हुए रिहायशी Colonies में तब्दील किया जा रहा है। जिसके उदाहरण J.C.T Electronic तथा आनंद Lamp की जमीनों को कोड़ियों के भाव बेच कर बने जा रही रिहायशी कॉलोनियां हैं।
पंजाब बना डिस-इन्वेस्टमेंट राज्य
सूद ने कहा कि Punjab के उद्योगपति कोरोना के कारण तथा उससे निपटने के लिए बनाई गई गलत नीतियों के चलते उद्योग बंद करने पर मजबूर हो चुके हैं। ऐसे हालातों में पंजाब अब इन्वेस्ट पंजाब की जगह Dis-Invest Punjab राज्य बन गया है। जिससे पंजाब को नुकसान झेलना पड़ सकता है।