नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : WhatsApp Settings, टाइम के साथ WhatsApp App अब हमारी Life का अहम हिस्सा बन चुका है. Communication के लिए यह सबसे Popular App है. लेकिन इस ऐप पर कुछ ऐसी Settings हैं जो आपके Phone के लिए Dangerous Prove हो सकती है. यह सेटिंग्स न बदलने पर Smartphone Hack हो सकता है. जानिए इन सेटिंग्स के बारें में आपके फोन को खतरा क्यों है.
Disappearing Messages
WhatsApp ने नया फीचर Disappearing Messages सभी Users के लिए रोलऑउट किया था. इसके इस्तेमाल से आपके Message Automatically Delete हो जाएंगे. लेकिन Privacy के हिसाब से ये भी एक Dangerous Feature है. हालांकि, Whatsapp में ये Automatically Delete होने वाले मैसेज At Least 7 day तक रहते हैं. ऐसे में मैसेज Notification में बने रहते हैं, इन Chats को दूसरा यूजर Capture कर सकता है. साथ ही रिसीव करने वाले यूजर आपके मैसेज को Backup में रख सकता है. Security के लिए चैट को तुरंत Delete कर देना चाहिए।
WhatsApp पर आने वाले Photo or Video Automatically Save हो जाने वाली सेटिंग बदलें. दरअसल Cyber Experts के अनुसार फोटोज कई बार Trojan Horse की तरह काम करते हैं. इनकी मदद से Hackers आपके फोन को Easily Hack कर सकते हैं. WhatsApp Settings, इससे बचने के लिए WhatsApp सेटिंग में जा कर चैट्स को क्लिक करे और Save to Camera Roll को बंद कर दें.
WhatsApp का बैकअप iCloud पर न लें
अब तक यह कहा जाता है कि Apple की Security सबसे मजबूत है. लेकिन Experts का कहना है कि वॉट्सऐप का Backup iCloud में नहीं लेना चाहिए. कोई भी वॉट्सऐप Chat iCloud में जाने के बाद Apple की प्रॉपर्टी हो जाती है. iCloud में पहुंचने के बाद आपकी Chat decrypted हो जाती है. यानी Security Agencies आपकी चैट्स को एप्पल से ले सकती है. जिस कारण से एक्सपर्ट्स iCloud में Backup लेने से मना करते हैं.