पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) : सूबे में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। सोमवार को जहां 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 4638 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख पार हो गया। कुल संख्या 3,03,293 हो गई है।
सोमवार को सबसे ज्यादा 792 नए मामले मोहाली में मिले हैं जबकि सबसे ज्यादा 12 मौतें अमृतसर में हुईं। अब तक 43821 मरीजों की संख्या के साथ लुधियाना सबसे ज्यादा संक्रमित शहर बन गया है यहां अबतक सबसे ज्यादा 1262 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अब तक सूबे में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8006 हो गया है। सूबे में 3418 मरीज ठीक होने के बाद सूबे में 261364 मरीज ठीक हो चुके हैं।
एहतियात नहीं बरती तो रोज 6000 केस आएंगे
सूबे में 15 अप्रैल से पहले राज्य की पॉजिटीविटी दर 7.8% पर थी। लेकिन 15 अप्रैल को यह बढ़ कर 12.6% तक पहुंच गई। जिसमें मोहाली की दर सबसे अधिक 36.53% रही। यह स्प्रेड यूके स्ट्रेन की वजह से हो रहा है। दूसरे राज्यों से आए लोग भी इस स्प्रेड के फैलने की मुख्य वजह बन रहे हैं। टेस्टिंग और बढ़ने से संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अगर लुधियाना, मोहाली, जालंधर, अमृतसर और पटियाला में आपात कदम नहीं उठाये गए तो यह राज्य में 5 मई तक एक दिन में 6 हजार केस सामने आने का कारण बनेंगे। ये रफ्तार समझिए-
- पहले 1 लाख : 195 दिन मे
- दूसरे 1 लाख : 173 दिन में
- तीसरे 1 लाख : 34 दिन में
स्थिति चिंताजनक-
कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए और पाबंदियां लगाए जाने की जरूरत हैं। क्योंकि स्थिति चिंताजनक हो रही है जैसे कि दिल्ली में हुआ है। वायरस स्पष्ट तौर पर अपना प्रभाव बदल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------