कपूरथला (वरुण गुप्ता) : डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने युवाओं को न्योता दिया है कि वह पंजाब सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए शुरू किये गए प्रोग्राम ‘मिशन फ़तेह -2’ की सफलता के लिए तैयार हो जाए। ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में उन्होनें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से युवाओं के साथ संबंध बनाने सम्बन्धित किये प्रोग्राम में वर्चुअल तरीके से भाग लिया। उन्होनें बताया कि ज़िला कपूरथला ग्रामीण क्षेत्र में टैस्टिंग और जागरूकता के लिए अभियान शुरू करने वाला पहला ज़िला था, जिसके अंतर्गत अब तक गाँवों में रोज़ाना 50,000 से ज़्यादा की आबादी को कवर किया जा रहा है।
इस अभियान को और मज़बूत करने के लिए यूथ क्लबों, नेहरू युवा केंद्र, युवा क्लबों के सहयोग के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में टैस्टिंग और वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को बताया जा रहा है। इसके इलावा एन.एस.एस.वलंटियरों, एन.सी.सी. वलंटियरों, रेड रिबन क्लबों, कालेजों और स्कूलों के विद्यार्थियों की तरफ से गाँवों में लोगों को जल्दी टैस्टिंग, सिर्फ़ योग्य डाक्टरों की सलाह लेने, सही जानकारी का प्रचार करने और अफ़वाहों को रोकने का काम भी किया जायेगा।
इस अवसर पर उन्होनें ‘आई एम वैक्सीनेटड ’ अभियान की भी शुरुआत की, जिसके अंतर्गत राज्य भर में पहले पड़ाव के अंतर्गत एक लाख बैज और वाहनों पर लाने के लिए स्टिकर जारी किये गए।
12 अगस्त से शुरू होगी खेल किटों की बाँट
इस अवसर पर दोआबा क्षेत्र में कपूरथला जिले के गाँव सरदुल्लापुर के युवा चरनजीत गिल को मुख्यमंत्री पंजाब के साथ बात करके अपने विचार रखने का मौका मिला। डीसी ने यह भी बताया कि पंजाब सरकार के ऐलान अनुसार कोविड विरुद्ध शानदार काम करने वाले युवाओं को सम्मान पत्र देने के साथ-साथ 12 अगस्त को खेल क्लबों को खेल का समान बाँटने का काम भी शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास एस पी आंगरा, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान स. अमरजीत सिंह सैदोवाल, ज़िला यूथ कांग्रेस के प्रधान सौरव खुल्लर, युवक सेवाएं विभाग के सहायक डायरैक्टर प्रीत कोहली, सुपरडैंट साहिल ओबराए उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------