जालंधर (बंटी भगत) : गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने जालंधर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि आज सारी दुनिया इस टाइम कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी भयानक बीमारीयों से लड़ रही है, और साथ ही सारे देश की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। लोग अस्पतालों के कार्यों से भी दुखी है, आज आम आदमी पार्टी ने एक मुहिम शुरू की, इस मुहिम को आप का डॉक्टर का नाम दिया गया और लोगों की सहायता के लिए एक मोबाइल नंबर 782 727 5743 की हेल्पलाइन शुरू की गई है ताकि लोग अपनी मुश्किल का हल दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर ले सकें।
पंजाब सरकार कोरोना महामारी के चलते लोगों को सुविधा देने में असफल साबित हो रही है क्योंकि अगर सरकार अपने कार्य सही ढंग से करती तो हमें यह दिन ना देखने को मिलते, पंजाब सरकार कोरोना महामारी के बढ़ते केसों पर लगाम नहीं कस पाई है। लगातार सामने आ रही है खबरों के अनुसार पंजाब सरकार वैक्सीन लगाने में भी लापरवाही कर रही है और अभी तक पूरी वैक्सीन का भी इंतजाम नहीं कर पाई है। अभी तक पंजाब में पहले चार महीनों में सिर्फ 47.87 लाख लोगों को ही वैक्सीन लगी है, 28 प्रतिशत सेहत कर्मियों को अभी तक एक भी डोज नहीं लगाई गई।
ब्लैक फंगस की बीमारी भी पंजाब में बढ़ रही है – डॉक्टर संजीव
इस मौके डॉक्टर संजीव ने कहा कि कोरोना महामारी के साथ-साथ ब्लैक फंगस की बीमारी भी पंजाब में बढ़ रही है डॉक्टर संजीव ने बताया कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं पर जो लोग पहले से ही कोई बीमारी से लड़ रहे हैं इससे उनको का खतरा हो सकता है। इस बीमारी से कैप्टन सरकार ने अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों और मेडिकल स्टाफ इस भर्ती शुरू की थी जो अभी तक असफल साबित हुई है। डॉक्टर जसबीर सिंह जिला अध्यक्ष ड़ॉक्टर विंग ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सभी लोगों को गुमराह कर रहे हैं एक और वह पूरे गाँव को वैक्सीनेशन करवाने पर 10,00,000 की ग्रांट देने का वादा कर रहे हैं जबकि उनके पास तो पंजाब के लिए वैक्सीन की ही प्रयाप्त मात्रा नहीं है।
वैक्सीन होती तो पंजाब में मरने वालों की संख्या कम होती
डॉक्टर शिव दयाल माली ने कहा कि वैक्सीन होती तो पंजाब में मरने वालों की संख्या कम होती। उन्होंने सरकार से मांग की है कि 18 से 45 साल तक उम्र वालों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाए जैसे दिल्ली में लग रही है। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोढ़ी ने बताया कि पंजाब सरकार अपने निजी झगड़ों में ना पड़े और ना ही लापरवाही बरते वैक्सीन वाले स्थान पर भीड़ न होने दे, पंजाब सरकार अपने कार्य को समझें और सभी को वैक्सिंग लगाई जाए। ताकि पंजाब के माहौल को सुखद किया जा सके। इस मौके पर डॉक्टर हरविंदर बक्शी जॉइंट सैक्ट्री पंजाब, डॉक्टर जे.एस. बब्बर स्टेट जॉइंट सैक्ट्री डॉक्टर विंग, सुभाष शर्मा जिला सेक्टरी, तरुण सनी मीडिया इंचार्ज, संजीव आनंद ब्लॉक अध्यक्ष, डॉक्टर शिव दयाल माली और डॉक्टर संजीव शर्मा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------