अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : RDX Recovered in Amritsar : पाकिस्तान ने सीमा पर फिर नापाक हरकत की है। पाकिस्तान की ओर से Drone से अमृतसर के Border Area में दो किलो आरडीएक्स (RDX) से भरा Tiffin Bomb फेंका गया। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर के गांव डालेके में यह Tiffin Bomb बरामद किया है। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस व सुरक्षा Agencies सतर्क हो गई हैं। पंजाब पुलिस की ओर से आतंकी हमले की आशंका के कारण लोगों को सतर्क रहने काे Alert किया गया है।
पुलिस ने बताकि यह बम सीमा पार से Drone से माध्यम से फेंका गया है। पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में कहा कि इसमें दो किलो RDX था और इसमें Switch Mechanism वाला टाइम बम था। इसमें Spring Mechanism, Magnetic और 3 Detonator भी मिले हैं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
RDX Recovered in Amritsar : DGP दिनकर गुप्ता ने कहा कि पिछले चार महीने में सीमा पार से Cross Border गतिविधियां बढ़ी हैं। Punjab Police Center की एजेंसी से संपर्क में है। DGP ने लोगों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर 112 पर फोन करें। DGP ने बताया कि पुलिस को 7-8 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि सरहद पार से Drone आते देखा गया है। Drone से कुछ गिरने की आवाज़ आई थी। पुलिस को 7 थैलियों में IED, Hand Grenade और बंदूक की गोलियां भी मिली हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------