नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Salaries on Weekend, अब आपको अपनी Salary के लिए शनिवार और रविवार यानी weekend के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा, RBI ने National Automated Clearing House (NACH) के नियमों में बदलाव कर दिए है। NACH की सुविधाएं 1 अगस्त, 2021 से हफ्ते के सातों दिन मिलेगी। Salaries on Weekend, अभी सिर्फ इसकी सुविधाएं तभी मिलती हैं जब Bank खुले होते हैं, आमतौर पर Monday to Friday ही NACH की सुविधाएं मिलती है।
NACH की सुविधाएं मिलेगी पूरे हफ्ते
कई बार ऐसा होता है कि महीने की पहली तारीख weekend पर पड़ जाती है, जिसकी वजह से Salary Account में Credit होने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता है। RBI Governor Shaktikanta Das ने Credit Policy Review के दौरान ऐलान किया कि Customers की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए और 24×7 मौजूद Real Time Gross Settlement (RTGS) का लाभ उठाने के लिए, NACH जो अभी बैंकों में working days के लिए ही उपलब्ध है, इसे हफ्ते के सभी दिनों लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है, जो 1 अगस्त, 2021 से शुरू होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------