
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Raghav Chadha allocates Rs 3.25 crore from MP fund : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए सांसद निधि से 3.25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। गुरदासपुर ज़िले में बाढ़ सुरक्षा तटबंधों की मज़बूती और मरम्मत के लिए 2.75 करोड़ रुपये और अमृतसर ज़िले में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
राघव चड्ढा ने कहा कि एक-एक रुपया पंजाब की सेवा और पुनर्निर्माण में जाएगा और मैं इस मामले को संसद में उठाऊँगा और केंद्र सरकार से अधिकतम सहायता की अपील करूँगा।
दो तीन दिन पहले ही राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने जिला गुरदासपुर के दीनानगर और गुरदासपुर विधानसभा हलकों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हुए है। बहुत से घर और खेत डूब गए है। रोजी रोटी ठप्प हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











