The Punjab Chief Minister is in action mode regarding the accident involving a bus full of passengers
पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab Road Accident : फरीदकोट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबर है तथा कई लोग घायल हुए हैं। इस मामले के लोकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी एक्शन मोड में हैं।
CM Mann लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से घायलों की मदद करने को कहा है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर लिखा, “फरीदकोट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में गिर गई। जिससे कई लोग घायल हो गए और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मैंने प्रशासन से घायलों की तुरंत मदद करने को कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। हम इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------