लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)– Murder In Ludhiana : बिजनेसमैन अनोख मित्तल की पत्नी मानवी मित्तल उर्फ लिप्सी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पति ने करवाई थी। अनोख मित्तल के अपनी दुकान पर काम करने वाली लड़की के साथ नाजायज संबंध थे जिसका लिप्सी को पता चल चुका था। दोनों के संबंधों में रोड़ा बनी लिप्सी को रास्ते से हटाने के लिए अनोख ने पूरी प्लानिंग रची और ढाई लाख रुप अनोख व उसकी प्रेमिका ने किराए के कातिलों से लिप्सी उर्फ मानवी मित्तल की साजिशन हत्या करवाई थी। आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमृतपाल सिंह उर्फ बल्ली, गुरदीप सिंह उर्फ मान, सोनू, सगरदीप हैं।
उल्लेखनीय है कि अनोख ने पुलिस को बताया था कि वह पत्नी लिप्सी के साथ डिनर करके घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में 5-6 बदमाशों ने उनकी कार घेर कर उन दोनों को कार से बाहर निकाला। बदमाशों ने जमकर पिटाई की और लिप्सी की हत्या कर दी। पुलिस को प्राथमिक जांच में ही पति पर शक था। जांच के बाद तथ्य सामने आने के बाद मामले का खुलासा हो गया।ये सुपारी देकर अपनी पत्नी को मरवा दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------