चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) पंजाब में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार अपनी तैयारी करने में जुटा हुआ है। भाजपा ने बीते दिन ही राज्य में पार्टी का नया प्रधान सुनील जाखड़ को बनाया था। अब पंजाब की राजनीति में एक और बड़ा बदलाव सकता हैं। राज्य में करीब 24 साल एक साथ चुनाव लड़ने वाली भाजपा-शिअद सरकार एक बार फिर से एक साथ गठबंधन कर सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी एक साथ हो सकते हैं। दोनों पार्टियों में सीटों के फार्मूले को लेकर चुनावी स्ट्रैटजी तय हो चुकी हैं। अब बस दोनों पार्टियों की तरफ से ऐलान होना बाकि रह गया हैं। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का मुख्य कारण विपक्षियों का महागठबंधन है। दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर बादल दिल्ली में डेरा जमा कर बैठे हुए हैं। वहां सुखबीर लगातार भाजपा के शीर्ष अधिकारीयों के साथ गठबंधन की शर्तें तय कर रहे हैं।
Punjab Sad-BJP Alliance : जानकारी यह भी मिल रही हैं कि आज सुखबीर बादल बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में वह दोबारा नए गठबंधन की नई शर्तों को वह पदाधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनकी राय लेंगे। इस बैठक के बाद सुखबीर बादल ने 6 जुलाई को यानी कल शिरोमणि अकाली दल के कोर कमिटी की बैठक बुलाई हैं। शिअद की इस बैठक में पदाधिकारियों के साथ बैठक से जो निकला उसे लेकर कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।
इस बार गठबंधन में तय होगा नया फार्मूला
बता दें कि इस बार अगर दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होता हैं तो सीटों का फार्मूला भी नया होगा। सूत्रों अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सीटों का नया फार्मूला जो तैयार हुआ हैं उसमे भाजपा ने अपना कद बढ़ाया हैं, तो वहीँ शिरोमणि अकाली दल का कद घटाया है। पहले पुराने गठबंधन में फॉर्मूला 10 और 3 का था। लेकिन इस पता चला है यह फॉर्मूला 8 और 5 का हो गया है। भाजपा 5 और अकाली दल 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसके इलावा जानकारी यह भी मिल रही हैं कि दोनों पार्टियों के बीच इस गठबंधन के बाद मोदी सरकार अपने इस कार्यालय का अंतिम विस्तार भी कर सकती हैं। जिसमे एक बार फिर से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------