
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Police News : पुलिस विभाग ने पंजाब पुलिस के अपने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी हैं। यह फैसला भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद लिया गया है। दरअसल दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी तनाव के कारण यह फैसला लिया गया। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद है।
Punjab Police News : अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




