चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Police Alert on Festival Season : फेस्टिवल सीजन के मद्देेनजर पंजाब पुलिस ने कल राज्यभर में तलाशी अभियान चलाया। ये अभियान 28 पुलिस जिलों में दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक चलाया गया। इस अभियान के बारे में स्पैशल डी.जी.पी. (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि राज्य के अलग-अलग बस अड्डों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के लिए 233 पैट्रोलिंग पार्टियां तैनात की गई थीं, जिनमें 3000 पुलिस कर्मचारी शामिल थे।
Punjab Police Alert on Festival Season : राज्य के 152 बस अड्डों पर चलाए गए ऑप्रेशन के दौरान 3142 व्यक्तियों की चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने 32 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जबकि 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीमों ने मुलजिमों के पास से 15,000 रुपए की ड्रग मनी, 15 ग्राम हैरोइन और 4 किलो भुक्की बरामद व अवैध शराब बरामद की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------