तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Flood Situation : पंजाब में 22 जुलाई तक मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ब्यास नदी पर बने पौंग बांध से छोड़े गए पानी से अब निचले इलाके डूबने लगे हैं। तरनतारन क्षेत्र में ब्यास के पानी ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। तरनतारन के मुंडा और गुज्जरपुरा के लोगों ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे ब्यास नदी में पानी का बहाव बढ़ने से धुस्सी बांध में दरार आई। उसके बाद लगातार पानी का बहाव बढ़ता जा रहा है। सरदूलगढ़ में लोगों ने पानी से बचाव के लिए ट्रैक्टरों की मदद से हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाले हाईवे पर करीब 800 मीटर लंबा मिट्टी का बांध बना दिया है। हाईवे को लोगों ने बांध बनाकर बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Roof Collapse in Bulandshahr : दर्दनाक हादसा: मकान का लेंटर गिरा, परिवार के 4 लोगों की मौत
Punjab Flood Situation : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके तहत गुरदासपुर में आज सुबह उझ नदी में पानी छोड़ा गया है। गुरदासपुर DC डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उझ नदी में 1,71,797 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो आज सुबह 8 बजे मकोड़ा पतन और दो घंटे बाद करीब 10 बजे धर्मकोट पतन के पास रावी नदी में घोणेवाल (डेरा बाबा नानक) पहुंचेगा। डिप्टी कमिश्नर ने उझ और रावी नदियों के आसपास रहने वाले निवासियों को सावधान किया है और उन्हें उझ और रावी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने व अपने जानवरों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा है।