शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) : Cylinder Blast in Shimla : शिमला के मिडल बाजार में स्थित एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। हादसे में 1 की मौत हो गई है जबकि 7 घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मिडल बाजार में शिवमंदिर के समीप हिमाचली रसोई रेस्तरां के भीतर मंगलवार शाम 7:00 बजे अचानक बड़ा धमाका हो गया। इस घटना में मिडल बाजार के एक काराेबारी की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Roof Collapse in Bulandshahr : दर्दनाक हादसा: मकान का लेंटर गिरा, परिवार के 4 लोगों की मौत
Cylinder Blast in Shimla : काराेबारी शिवमंदिर में माथा टेकने आए थे, तभी धमाके की चपेट में आ गए। रेस्तरां का दरवाजा टूटकर जोर से कारोबारी के साथ टकराया था। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्तरां समेत बाहर मिडल बाजार से गुजर रहे लोग और साथ लगती दुकानों में बैठे कारोबारी भी चपेट में आ गए। धमाका कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। धमाके से मिडल बाजार और मालरोड समेत 25 से ज्यादा दुकानों और घरों के शीशे चटक गए। ब्लास्ट के बाद मॉल रोड और मिडल बाजार पर अफरा-तफरी फैल गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।पुलिस और दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है।