चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के मोहाली से इन कोविड कमांडो की शुरुआत की गई है और जल्द ही पूरे पंजाब में फ्रंट लाइन पर लड़ रहे पुलिस जवानों को इसी तरह से पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट किट पहनाकर फील्ड में उतारा जाएगा ताकि फ्रंट लाइन पर लड़ रहे ये जवान खुद को भी हर तरह के इंफेक्शन से बचा सकें। पंजाब के मोहाली के एसएसपी कुलदीप चहल ने जानकारी दी कि फ्रंटलाइन पर हर डिपार्टमेंट के साथ पंजाब पुलिस के जवान ही मुस्तैदी से डटे हैं।
उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को क्वारेंटाइन करना हो या किसी पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना हो और उसके आसपास के इलाके को सील करना हो तो पंजाब पुलिस के जवानों को ये काम करना पड़ रहा है। इसी वजह से पंजाब पुलिस ने अपने जवानों को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स पहनाकर पूरी तरह से फ्रंटलाइन पर उतार दिया है। कोशिश की जा रही है कि जवान भी खुद को हर तरह के इंफेक्शन से बचा सकें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------